Advertisment

Kanpur News: ई-रिक्शा की धमाचौकड़ी होगी खत्म! अब कलर कोडिंग से चलेगा सिस्टम

कानपुर में ई-रिक्शा की अराजकता पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस जल्द ही कलर कोडिंग व्यवस्था लागू करेगी। अब 30 तय रूटों पर ही ई-रिक्शा चलेंगे और प्रमुख चौराहों व हाईवे पर प्रतिबंध रहेगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी।

author-image
Vibhoo Mishra
Kanpur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

शहर में ई-रिक्शा की अराजकता खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की योजना जल्दी ही धरातल पर उतरेगी। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, व्यापरियों व ई-रिक्शा एसोसिएशन से वार्ता करके ट्रैफिक पुलिस ने ई रिक्शा चिह्नित किए थे। मंडलायुक्त से स्वीकृति मिलने के बाद अब कलर कोडिंग की प्रक्रिया को धरातल पर उतारा जायेगा।    

पंजीकृत हैं 41 हजार, चल रहे हैं दोगुने 

कानपुर के आरटीओ विभाग में मात्र 41 हजार ई-रिक्शा पंजीकृत हैं, जबकि इससे दोगुने से ज्यादा ई-रिक्शा विभिन्न मार्गों पर दौड़ रहे हैं। इसके चलते प्रमुख चौराहों और मार्गों पर जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही जीटी रोड व हाईवे पर भी ई-रिक्शा चलते हैं, जो अक्सर हादसों का कारण बनते हैं। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा संचालन की नीति तैयार की है। 

अब तय 30 रूटों पर ही अनुमति 

अब शहर के 30 रूटों पर ही ई-रिक्शा को अनुमति देने के साथ प्रमुख चौराहों, जीटी रोड व हाईवे पर रोक लगायी गयी है। तय हुआ है कि ई-रिक्शा कलर व बार कोड के आधार पर ही तय रूटों पर संचालित होंगे। एडीसीपी ट्रैफ़िक अर्चना सिंह ने बताया कि कानपुर की जनता को अब बैटरी रिक्शे से मिलने वाले जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही नगर निगम द्वारा ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन करके उन्हें रूट आवंटित किये जाएंगे।

kanpur Kanpur News
Advertisment
Advertisment