Advertisment

Kanpur News : गवर्नर ने जताई थी नाराजगी, अब CSA University के कुलपत‍ि डॉ. आनंद का इस्‍तीफा

कुलपति आनंद कुमार सिंह के इस कदम के पीछे कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की नाराजगी बताई जा रही है। 18 सितंबर को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के 27वें दीक्षा समारोह के दौरान कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल विवि की बदहाली पर नाराज हो गई थीं।

author-image
Vivek Srivastav
29 a1

डॉ. आनंद कुमार सिंह का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  उन्होंने मंगलवार को इस्‍तीफा कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेज दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। राज्यपाल ने मंडलायुक्त के. विजयेंद्र पांडियन को विश्‍वविद्यालय का कार्यभार सौंपा है।

रैंकिंग गिरने और पढ़ाई के स्तर को लेकर सवाल उठाए थे

कुलपति आनंद कुमार सिंह के इस कदम के पीछे कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की नाराजगी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय के 27वें दीक्षा समारोह के दौरान कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल विश्‍वविद्यालय की बदहाली पर नाराज हो गई थीं। उन्होंने विश्‍वविद्यालय की रैंकिंग गिरने और पढ़ाई के स्तर को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि जब रैंकिंग में गिरावट आ रही है तो विश्‍वविद्यालय अच्छा कैसे हो सकता है।
उन्होंने कहा था कि विश्‍वविद्यालय की स्थिति बदहाल है। यहां तक कि छात्रावासों के शौचालय व बाथरूम तक विचारणीय स्थिति में हैं। गंदगी और बदबू के बीच छात्र रहने को मजबूर हैं। यही नहीं, दीक्षा समारोह के दौरान ही राज्यपाल पटेल ने विश्‍वविद्यालय प्रबंधन को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।

यह भी पढ़ें : Kanpur News : तालाब में सिंघाड़ा तोड़ते वक्‍त नाव पलटी, 4 बच्‍चे डूबे, एक को ही बचाया जा सका

यह भी पढ़ें : Kanpur Crime News : दीवाली की रात पूजा कर घर से निकला युवक, सुबह 4 गोलियां लगे मिला शव

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kanpur News : लेदर स्टोर में घुसा रॉकेट, लगी भीषण आग, एक किमी तक दिखीं लपटें

Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi 

kkanpur news today in hindi Latest Kanpur News in Hindi Kanpur News in Hindi kanpur news today Kanpur News
Advertisment
Advertisment