Advertisment

Kanpur News: जयमाल से पहले दुल्हन ने इंजीनियर दूल्हे को कहा 'पागल', हंगामे के बीच बिना दुल्हन के लौटी बारात

कानपुर में इंजीनियर दूल्हे को दुल्‍हन द्वारा 'पागल' कहे जाने पर बाराती नाराज हो गए और दुल्हन पक्ष से उनका विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि शादी टूट गई और बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा।

author-image
Vivek Srivastav
26 b1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को विवाह समारोह उस समय विवाद में बदल गया, जब जयमाल से पहले दुल्हन ने दूल्हे को 'पागल' कह दिया। आरोप लगते ही बारातियों ने हंगामा शुरू कर दिया और स्थिति बिगड़ने पर पुलिस तक बुलानी पड़ी। अंततः बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई।

अचानक बारात पक्ष पर आरोप लगाने शुरू कर दिए

मिली जानकारी के अनुसार, घाटमपुर से आई बारात का धूमधाम से स्वागत किया गया। द्वारचार के बाद जयमाल की तैयारी चल रही थी, तभी दुल्हन ने अचानक बारात पक्ष पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। कभी बारात देर से आने का आरोप, तो कभी बारातियों के नशे में होने की बात कही। इसके बाद उसने दूल्हे—जो कि लखनऊ में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है—को 'पागल' बता दिया। इससे वर पक्ष भड़क गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
विवाद बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ के दौरान वधू पक्ष बार-बार नए आरोप लगाता रहा। कभी बारातियों का व्यवहार सही न होने की बात, तो कभी दूल्हे द्वारा बार-बार गर्म पानी मांगने की शिकायत। पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराया। लेनदेन और दिए गए सामान व नकदी की वापसी के बाद बारात वापस लौट गई। साढ़ चौकी प्रभारी सर्वेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष आपसी सहमति से मामला निपटा चुके हैं और किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।

यह भी पढ़ें : Kanpur News: अखिलेश दुबे के पार्क की जमीन आवंटन मामले में जांच के लिए कमेटी बनी

यह भी पढ़ें :Kanpur News: मक्का बेचने के नाम पर 1.12 करोड़ की धोखाधड़ी, पति-पत्‍नी समेत तीन पर केस

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kanpur News : छात्र की स्‍कूटी सड़क पर पड़ी इंटरनेट केबल से उलझी, गिरने से सिर में लगी चोट, मौत

Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi 

Kanpur News kanpur news today Kanpur News in Hindi Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi
Advertisment
Advertisment