/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/29/29-a-3-2025-09-29-16-13-00.png)
मृतक बुजुर्ग महिला व घायल युवक। Photograph: (सोशल मीडिया)
घाटमपुर (कानपुर), वाईबीएन संवाददाता। कानपुर में सोमवार का दिन हादसों के नाम रहा। यहां दो हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पहला हादसा रेउना और बीछीपुर गांव के बीच हुआ। यहां दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई, इसमें एक बुजुर्ग महिला व एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार चिल्ली गांव निवासी 45 वर्षीय रामनरेश अपनी 80 वर्षीय मां रामश्री के साथ बाइक से रेउना आ रहे थे। बाइक मीरानपुर निवासी सबमर्सिबल मिस्त्री 42 वर्षीय संजय पासवान चला रहा था। रामश्री को पेंशन निकालना था। रेउना और बीछीपुर गांव के बीच उनकी बाइक की भिड़ंत सामने से आ रही बाइक से हो गई। हादसे में संजय और रामश्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
दूसरी बाइक सवार निमधा गांव निवासी 35 वर्षीय अजीत और उनके मामा का लड़का बीबीपुर निवासी 32 वर्षीय शंकर घायल भी हो गए। तीनों घायलों को घाटमपुर सीएचसी लाया गया। यहां से उन्हें कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
दूसरा हादसा कानपुर-सागर हाइवे पर रामपुर गांव के पास हुआ। यहां एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार हमीरपुर निवासी 23 वर्षीय सर्वेश कुमार की मौत हो गई। सर्वेश एक होटल में कुक थे। सोमवार को वह बेटी का मुंडन कराने बाइक से दौलतपुर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें : Ranji Trophy : ग्रीन पार्क से अपने अभियान की शुरुआत करेगी यूपी की टीम, 15 अक्टूबर को आंध्र के खिलाफ उतरेगी
यह भी पढ़ें : Kanpur News : सीएम योगी की फोटो से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
यह भी पढ़ें : Kanpur News : रेलबाजार थानाक्षेत्र में हिंसा भड़काने की साजिश का आरोपी जुबैर गाजी गिरफ्तार, 26 पर केस
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | Latest Kanpur News in Hindi | accident | Accident Case Updates | accident incident | Accident news