Advertisment

Kanpur News : खाने में लेग पीस नहीं दिया, तो नाबालिग को इतना पीटा कि जान चली गई

कन्‍नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव से एक खौफनाक घटना सामने आई है। आरोप है कि यहां एक दावत में महज चिकन का लेग पीस न मिलने से खफा कुछ युवकों ने पीट-पीटकर एक किशोर की हत्‍या कर दी, जबकि उसका चचेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

author-image
Vivek Srivastav
27 a 4

मृतक अजमत का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कन्‍नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव से एक खौफनाक घटना सामने आई है। आरोप है कि यहां एक दावत में महज चिकन का लेग पीस न मिलने से खफा कुछ युवकों ने पीट-पीटकर एक किशोर की हत्‍या कर दी, जबकि उसका चचेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पीआरवी को सौंप दिया, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उसे रास्‍ते में ही छोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अब जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।    

जानें पूरा मामला

अहेर गांव में नूर आलम उर्फ राजा के यहां निकाह के बाद दावत-ए-वलीमा था। इसमें गांव के ही अब्दुल गनी का 14 वर्षीय बेटा अजमत, अपने चचेरे भाई साहिल के साथ रात 8.30 बजे खाना खाने गया था। खाने के दौरान अजमत का गांव के ही नसीम से विवाद हो गया। वहां मौजूद गांववालों के अनुसार नसीम ने साथी अर्जुन, वसीम और हीरो के साथ मिलकर अजमत को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर गया।
साहिल ने अजमत को बचाने की कोशिश की, तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और गांव वालों की मदद से आरोपी नसीम को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पीआरवी मौके पर पहुंची और नसीम को ले गई। उधर, घायल अजमत और साहिल को लेकर परिजन, राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने अजमत को मृत घोषित कर दिया। इस बीच, परिजनों को पता चला कि आरोपी नसीम कोतवाली पहुंचा ही नहीं है, इस पर परिजन मेडिकल कॉलेज में हंगामा करने लगे और पुलिस पर आरोप लगाने लगे।

लेग पीस को लेकर विवाद

गांव वालों ने बताया कि आरोपी नसीम नशे की हालत में आया था। अजमत खाना परोस रहा था। नसीम ने जब उससे लेग पीस मांगा, तो उसने बताया कि बाल्टी में लेग पीस खत्म हो गया है। इस पर नसीम अजमत को गाली देने लगा। साहिल और अजमत ने उसे रोका तो वह हमलावर हो गया है। नसीम के साथ आए अन्य युवकों ने भी दोनों को बेहरमी से पीटना शुरू कर दिया। आशंका है कि आरोपी ने ईंट या अन्य किसी भारी वस्तु से अजमत की छाती पर प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

गांव में स्थिति तनावपूर्ण 

हंगामे की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, सीओ तिर्वा कुलवीर सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना के बाद से गांव में स्थिति तनावपूर्ण है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी ने कहा कि तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आरोपी ओर उनके परिजन घरों में ताला डालकर फरार हो गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kanpur में कुत्तों का आतंक: बीबीए छात्रा पर जानलेवा हमला, चेहरे पर 17 टांके

यह भी पढ़ें : Kanpur News: शादीशुदा महिला संग Live-in में रह रहे युवक की मौत, वीडियो वायरल होने पर फंसी महिला

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ की घटना पर बिफरी कम्युनिस्ट पार्टी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग

Advertisment

 Kanpur News in Hindi | kanpur news today | latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi 

up news hindi UP news 2025 up news latest up news kanpur news today Kanpur News in Hindi Kanpur News
Advertisment
Advertisment