Advertisment

Sports News : मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीमें घोषित

अंडर-17 मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता तीन अक्टूबर को उन्नाव में, अंडर-14 चार अक्टूबर को रायबरेली में एवं अंडर 19 प्रतियोगिता 5 अक्टूबर को लखनऊ में होगी।

author-image
Deepak Yadav
cricket tournament

स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीमें घोषित Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ की अंडर-19 सीके नायडू, अंडर-17 वीनू मांकड तथा अंडर 14 सब जूनियर तथा अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम चयनित कर ली गई। टीम की घोषणा मुख्य चयनकर्ता एवं प्रशिक्षक स्वप्निल वाटसन और संजय कुमार द्वारा आयोजित जनपदीय प्रतियोगिता के बाद की गई।

अंडर 19 प्रतियोगिता 5 अक्टूबर को लखनऊ में

अंडर-17 मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता तीन अक्टूबर को उन्नाव में, अंडर-14 चार अक्टूबर को रायबरेली में एवं अंडर 19 प्रतियोगिता 5 अक्टूबर को लखनऊ में होगी। अंडर-19 बालिका स्टेट प्रतियोगित 6 अक्टूबर से कानपुर में और बालकों की सभी आयु वर्ग की स्टेट प्रतियोगिता 15 अक्टूबर से गोरखपुर में आयोजित की जाएगी।

लखनऊ की टीमें

अंडर-14 बालक टीम : आरुष सिंह, रेहान खान, आमान अंसारी, रोहित बारी, आसिफ खान, आयुष यादव, अभिनव प्रताप सिंह, आकर्षण रावत, इसराक रजा, अमित साहनी, आदर्श कुमार, लक्ष्य चौहान, प्रशांत कुमार, शिवा कुमार, अनीष, आदित्य पाल।

अंडर-17 बालक टीम : मो.अरबाज, विकास सिंह, अभिषेक पाल, अमन अंसारी, अर्जुन सिंह, आयुष, अमन चौधरी, आर्यन शुक्ला, मान अवस्थी, पार्थ सिंह, विराज चिरवाल, अक्षय सिंह, अभिषेक मिश्रा, नमन मिश्रा, अभिषेक, अथर्व शुक्ला।

Advertisment

अंडर बालक -19 टीम : शुभम यादव, फैज कुरैशी, महादेव, आयुष कुमार राव, आरुष कुमार, मो.जीशान, अमन, पारस साहू, वली मिर्जा, धीरज मिश्रा, सुमित मिश्रा, सोनू प्रजापति, सचिन प्रजापति, वंश कुमार, मो.सैफ, ओम तिवारी।

अंडर-19 बालिका टीम : आरोही सिंह, अंशिका भारती, शृद्धि रावत, जूली सिंह, आर्यमा मिश्रा, सौम्या सिंह, तनु गुप्ता, प्राची विश्वकर्मा, वैष्णवी गौतम, कृष्टीना सिंह, दिशा सिंह, अवंतिका अवस्थी, आकाशां रावत, प्रतिष्ठा सिंह, आस्था वर्मा, श्रेया त्रिवेदी।

यह भी पढ़ें- KGMU से एक और डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?

यह भी पढ़ें- UP में नया बिजली कनेक्शन महंगा : प्रीपेड मीटर की अनिवार्यता से छह गुना दरें बढ़ीं, UPPCL के खिलाफ अवमानना वाद दायर

Advertisment

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : वर्टिकल व्यवस्था से चार शहरों में 3293 पद होंगे कम, हजारों संविदा कर्मियों की जाएगी नौकरी

यह भी पढ़ें- मांगों पर उदासनीता से कर्मचारी नाराज, 18 को करेंगे प्रदर्शन

Sports News | Cricket Tournament

Sports News
Advertisment
Advertisment