/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/27-a2-2025-10-27-13-09-31.png)
बैलगाड़ी से गर्भवती को ले जाते परिजन। Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर(हमीरपुर), वाईबीएन संवाददाता। आजादी के 75 साल पूरे होने के बाद भी अगर गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर बैलगाड़ी से ले जाना पड़े, तो इससे ज्यादा शर्मनाक और अमानवीय कुछ नहीं हो सकता। यह सब कुछ हुआ है यूपी के हमीरपुर जिले के मौदहा ब्लॉक के गऊघाट छानी ग्राम पंचायत के परसदवा का डेरा में। यहां प्रसव पीड़ा से जूझ रही 23 साल की रेशमा को जो बर्दाश्त करना पड़ा, वो शायद ही कोई दूसरा कर सके।
बहू की प्रसव पीड़ा बर्दाश्त के बाहर हो रही थी
दरअसल, प्रसव पीड़ा शुरू होने पर जब उसके वृद्ध ससुर कृष्ण कुमार केवट ने एंबुलेंस के लिए फोन किया तो चालक ने यह कहकर आने से मना कर दिया कि गांव का रास्ता बहुत खराब है और गाड़ी अंदर तक नहीं आ सकती। कृष्ण कुमार केवट को कुछ सूझ नहीं रहा था, एक तरफ बहू की प्रसव पीड़ा बर्दाश्त के बाहर हो रही थी, तो दूसरी तरफ किसी अनहोनी का डर सता रहा था। आखिरकार कृष्ण कुमार ने बैलगाड़ी का सहारा लिया।
बैलगाड़ी पर कुछ कपड़े वगैरह बिछाकर उस पर बहू रेशमा को लिटाया और चल पड़ दलदल भरे रास्ते से। कीचड़, झाड़ियों और कटीले तारों भरे रास्तों ने सफर को और मुश्किल कर दिया था। कई बार रास्ते में बैलगाड़ी फंस भी जाती, इससे रेशमा की प्रसव पीड़ा और बढ़ रही थी। किसी तरह कृष्ण कुमार तीन किमी का सफर पूरा किया और गांव के बाहर निकले इसके बाद जाकर एंबुलेंस मिल सकी।
रेशमा की हालत फिलहाल स्थिर
रास्ते भर दर्द बर्दाश्त करने के बाद एंबुलेंस को देख परिवार की जान में कुछ जान आई। रेशमा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि रेशमा की हालत स्थिर है और प्रसव में अभी दो दिन का समय है। रेशमा किस्मत वाली थी, जो सही सलामत घर लौट आई, लेकिन उसके गांव के करीब पांच छह सौ लोग इसी भय में जीते हैं कि कहीं इलाज में देरी किसी दिन मौत का कारण न बन जाए, क्योंकि रात के अंधेरे में सफर करना पड़े तो जंगली जानवरों का खतरा, दलदल और सबसे खतरनाक समय का नुकसान हमेशा बना रहता है।
गर्भवती रेशमा बैलगाड़ी पर लेटकर दलदल भरे रास्ते में 3 KM सफर करके सरकारी अस्पताल पहुंच पाई। ऐसे रास्ते पर एंबुलेंस ड्राइवर ने आने से मना कर दिया था। 📍जिला हमीरपुर, यूपी pic.twitter.com/1MQ0KJJA3b
— विवेक श्रीवास्तव (@vivek7708679172) October 27, 2025
यह भी पढ़ें : Kanpur Crime News : बच्ची से दुष्कर्म करने वाले चाचा को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गोली मारकर किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Kanpur News : शिव मंदिर में अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़, गुस्साए लोग बोले-दोषियों को जल्द गिरफ्तार करो
यह भी पढ़ें : Kanpur Crime News : चार साल की बच्ची से हैवानियत, घर के बाहर खून से लथपथ मिली
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | Latest Kanpur News in Hindi | kkanpur news today in hindi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us