/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/24-a2-2025-10-23-16-29-35.png)
विदुषी मिश्रा और निशा वर्मा। Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। बीसीसीआई की अंडर-19 महिला टी-20 ट्रॉफी के लिए यूपी की टीम की घोषणा कर दी गई है। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने 22 सदस्यीय टीम की कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज सान्वी भाटिया को सौंपी है। प्रतियोगिता भिलाई में 26 अक्टूबर से शुरू हो रही है। पांच खिलाड़ियों का चयन नेट खिलाड़ी के रूप में किया गया है।
जानें टीम को
टीम में लखनऊ की छह और कानपुर की निशा वर्मा, विदुषी मिश्रा और सिद्धी मिश्रा को जगह मिली है। यूपी की टीम 26 अक्टूबर को मध्य प्रदेश से होने वाले मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
लेफ्ट आर्म स्पिनर सिद्धी मिश्रा गेंद को अंदर और बाहर घूमाती हैं, जो बल्लेबाजों के लिए चुनौती बनती है। विदुषी मिश्रा मीडियम पेसर हैं, जो सटीक लेंथ और यॉर्कर के साथ शॉर्ट पिच गेंद लगातार फेंकने में माहिर हैं।
निशा वर्मा बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल की गई हैं। एसो. की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि यूपीसीए ने टीम में कोच की जिम्मेदारी चित्रा सिंह, राघव और शैफाली साहू को दी गई है। वहीं, शिव प्रिया पांडेय, डा. शिवानी लाल व सायमा अली सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में हैं।
टीम इस प्रकार है
सान्वी भाटिया (कप्तान), सुप्रिया अरेला, भारती सिंह (आगरा), मनीषा चौधरी (उपकप्तान), कल्पना, वंशिका नाकुड (सहारनपुर), चांदनी शर्मा, प्रियांशी यादव, तान्या सिंह, अरिशा मुस्तफा, शशि बालन, साना खान (लखनऊ), रिया भाटी, जाह्नवी बालियान, पलक सिंह (मेरठ), विदुषी मिश्रा, सिद्धी मिश्रा, निशा वर्मा (कानपुर), खुशी त्यागी, श्रेया टंडन, (गाजियाबाद), शुभ चौधरी (मुरादाबाद), तनिष्का राठौर (हापुड़)।
यह भी पढ़ें : Kanpur Crime News : दीवाली की रात पूजा कर घर से निकला युवक, सुबह 4 गोलियां लगे मिला शव
यह भी पढ़ें : Kanpur News : लेदर स्टोर में घुसा रॉकेट, लगी भीषण आग, एक किमी तक दिखीं लपटें
यह भी पढ़ें : Kanpur News : तालाब में सिंघाड़ा तोड़ते वक्त नाव पलटी, 4 बच्चे डूबे, एक को ही बचाया जा सका
Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi | cricket
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)