/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/29/balrampur-hospital-2025-09-29-14-56-39.jpeg)
बलरामपुर अस्पताल में 3 डायलिसिस मशीन खराब Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बरलरामपुर अस्तपाल में किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को इलाज में परेशानी हो रही है। अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में तीन मशीनें कई दिनों से खराब हैं। जिसकी वहज से मरीजों को डायलिसिस के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यूनिट में अतिरिक्त मशीनें हैं। इसलिए मरीजों को डायलिसिस में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है।
मरीजों का समय से नहीं हो रहा डायलिसिस
बलरामपुर अस्पताल में प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीज आते हैं। यहां रोजाना 60 से 65 मरीजों का डायलसिस होता है। अस्पताल की नई बिल्डिंग में डायलिसिस के लिए 15 मशीनें लगाई गई हैं। इनमें तीन मशीनें कई दिनों से खराब हैं। ऐसे में कई मरीजों का समय से डायलिसिस नहीं हो पा रहा है।
जल्द ठीक करा ली जाएंगी खराब मशीनें
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल में डायलिसिस की अतिरिक्त मशीने हैं। तीन मशीने खराब होने से मरीजों का इलाज प्रभावित नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि मरीजों को डायलिसिस कराने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए भी जरूरी इंतजाम हैं। खराब मशीनें भी जल्द ठीक करा ली जाएंगी।
यह भी पढ़ें एलडीए में नियुक्त किए जाएंगे सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी, आवासीय योजनाओं को मिलेगी रफ्तार
Balrampur Hospital | Health News