Advertisment

Indian Railways : पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस आज पटरी पर उतरेगी, रेल मंत्री दिखायेंगे हरी झंडी

Indian Railways : मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 05133 छपरा-आनंद विहार उद्घाटन विशेष गाड़ी जल्द ही नियमित रूप से चलना शुरू हो जाएगी। अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ियों में स्लीपर के आठ और जनरल के 11 कोच रहेंगे।

author-image
Deepak Yadav
Amrit Bharat Express trains

पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस आज चलेगी Photograph: (wikipedia)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वंदे भारत के बाद लोगों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस रेल यात्रा का सुविधाजनक विकल्प बनती जा रही है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस आज पटरी पर उतरेगी। यह ट्रेन छपरा से आनंद विहार (दिल्ली) तक लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। ट्रेन को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

आठ स्लीपर और जनरल के 11 कोच 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 05133 छपरा-आनंद विहार उद्घाटन विशेष गाड़ी सुबह 11 बजे छपरा से रवाना होकर सीवान, कप्तानगंज, गोरखपुर, बाराबंकी होते हुए रात 9:07 बजे बादशाहनगर और 9:50 बजे ऐशबाग स्टेशन से गुजरेगी। यह ट्रेन अगली सुबह आठ बजे आनंद विहार पहुंचेगी। सिंह ने बताया कि यह ट्रेन जल्द ही नियमित रूप से चलना शुरू हो जाएगी। अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ियों में स्लीपर के आठ और जनरल के 11 कोच रहेंगे।

अजमेर के लिए भी चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस 

सीपीआरओ ने बताया कि आज ही 05587 दरभंगा-मदार (अजमेर) अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी भी चलाई जाएगी। यह ट्रेन सुबह 11 बजे दरभंगा से रवाना होकर गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी से होते हुए गोमतीनगर स्टेशन रात 1:35 बजे, बादशाहनगर से रात 1:52 बजे, ऐशबाग से रात 2:35 बजे गुजरेगी। ट्रन अगली अगली शाम 6:30 बजे अजमेर के मदार स्टेशन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- प्रीपेड मीटर की खामियां बताने पर तीन इंजीनियर निलंबित, अभियंता संघ ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी में दिवाली पर अंधेरे में डूबे रहेंगे हजारों घर, पावर कारपोरेशन की मनमानी का मामला पहुंचा नियामक आयोग

यह भी पढ़ें- Ind vs Pak Asia Cup final : पाकिस्तान को मिलेगी करारी शिकस्त... भारत की जीत के लिए VHRP ने किया विशेष हवन

यह भी पढ़ें एलडीए में नियुक्त किए जाएंगे सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी, आवासीय योजनाओं को मिलेगी रफ्तार

Advertisment

Amrit Bharat Express Train | IRCTC | Indian Railways

त्योहारों पर ट्रेनों में तत्काल कोटे की 6500 सीटें देंगी राहत

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दशहरा, दीपावली व छठ पर नियमित ट्रेनों में वेटिंग से तत्काल कोटे की सीटें राहत दिलाएंगी। लखनऊ से दिल्ली, मुंबई व हावड़ा रूट की ट्रेनों में 6500 सीटों पर यात्री तत्काल कोटा में टिकट बुक करवाकर सफर कर सकेंगे।

पुष्पक, कुशीनगर, अवध, एलटीटी गोरखपुर ट्रेनों में 2200 सीटें

इस वर्ष 20 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में महानगरों की ट्रेनों से बड़ी संख्या में यात्री लखनऊ पहुंचेंगे। दिल्ली से आने व जाने वाली लखनऊ मेल, गोरखधाम, वैशाली, काशी विश्वनाथ, एसी एक्सप्रेस, कैफियात आदि ट्रेनों में तत्काल कोटे की 2800 सीटों पर यात्री टिकट बुक करवा सकेंगे। ऐसे ही मुंबई से आने-जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, कुशीनगर, अवध, एलटीटी गोरखपुर आदि ट्रेनों में 2200 सीटें तत्काल कोटे में उपलब्ध रहेंगी। 

हावड़ा रूट पर आने-जाने वालों के लिए तत्काल 1500 सीटें 

दूसरी ओर हावड़ा रूट पर राजधानी, नीलांचल, पाटलिपुत्र सहित तमाम ट्रेनें संचालित होती हैं। हावड़ा रूट पर आने-जाने वालों के लिए 1500 सीटें तत्काल कोटे में उपलब्ध रहेंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तत्काल कोटे की सीटों की बुकिंग यात्रा से एक दिन पहले होती है। लखनऊ आने वाले यात्रियों का दीपावली पर्व के बाद वापसी का दौर शुरू होगा। यात्री इन तत्काल की इन सीटों पर बुकिंग करवाकर राहत पा सकते हैं। 

Indian Railways Special Trains 2025 Indian Railways special trains Indian Railways News Indian railways
Advertisment
Advertisment