Advertisment

Kanpur News : स्‍कूल की PTM में नकाब में आई महिलाओं को प्रवेश से रोका, मचा हंगामा

कानुपर के एक निजी स्‍कूल में पीटीएम (Parent-Teacher Meeting) के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब नकाब पहनकर आई महिलाओं को स्‍कूल प्रबंधन ने प्रवेश देने से मना कर दिया। जानें पूरा मामला।

author-image
Vivek Srivastav
27 a7

पीटीएम में पहुंचे अभिभावक। Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानुपर के चकेरी स्थित एक निजी स्‍कूल में पीटीएम (Parent-Teacher Meeting) के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब नकाब पहनकर आई महिलाओं को स्‍कूल प्रबंधन ने प्रवेश देने से मना कर दिया। स्‍कूल प्रबंधन का कहना था कि सुरक्षा कारणों से स्‍कूल परिसर में चेहरा खुला रखना जरूरी है, जबकि महिलाएं इसके लिए राजी नहीं हो रही थीं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं, इस मामले पर स्‍कूल प्रबंधन ने किसी भी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। 

स्‍कूल परिसर में चेहरा खुला रखना सुरक्षा के लिए जरूरी

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को चकेरी स्थित एक निजी स्कूल में पीटीएम (Parent-Teacher Meeting) के दौरान नकाब पहनकर आई महिलाओं को स्कूल प्रबंधन ने प्रवेश देने से मना कर दिया, जिसे लेकर हंगामा शुरू हो गया। स्कूल प्रबंधन का कहना था कि स्‍कूल परिसर में चेहरा खुला रखना सुरक्षा के लिए जरूरी है। इस बीच, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। 
स्‍कूल प्रबंधन ने आधिकारिक प्रतिक्रिया तो नहीं दी, लेकिन यह जरूर कहा कि स्‍कूल परिसर में आने वाले हर व्‍यक्ति का चेहरा खुला रहना चाहिए, ताकि हर आने वाले की पहचान सुनिश्चित की जा सके। स्‍कूल स्‍टाफ के अनुसार यह कदम स्‍कूली बच्‍चों की सुरक्षा के लिए ही उठाया गया है। स्‍कूल के नियम सभी के लिए समान हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, फैजुल्लागंज में बदबूदार पानी की आपूर्ति

यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण से 50 हजार संविदा कर्मियों की छिन जाएगी रोजी-रोटी, 16,500 नियमित कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi 

kanpur news today Kanpur News in Hindi Latest Kanpur News in Hindi Kanpur News kkanpur news today in hindi
Advertisment
Advertisment