Advertisment

लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, फैजुल्लागंज में बदबूदार पानी की आपूर्ति

इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के भारत पेट्रोलियम, रुक्मिणी कोल्ड स्टोर, स्पोर्ट्स कॉलेज, ज्ञान दूध डेयरी, हरिओम फैक्टरी, एलआईजी-ईडब्ल्यूएस सेक्टर-जी, सिकंदरपुर गांव की बिजली सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।

author-image
Deepak Yadav
power cut and contaminated water supply

लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, फैजुल्लागंज में बदबूदार पानी की आपूर्ति Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में मेंटेनेंस के कारण कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। राजाजीपुरम न्यू उपकेंद्र के अमन विहार, बंगाली पीसीओ, असियामऊ, किशोर विहार गली नंबर एक-दो, चोरघाटी पेट्रोल पंप, गुलिस्ता कॉलोनी की बिजली सुबह 10:30 से अपराह्न तीन बजे तक कटेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के भारत पेट्रोलियम, रुक्मिणी कोल्ड स्टोर, स्पोर्ट्स कॉलेज, ज्ञान दूध डेयरी, हरिओम फैक्टरी, एलआईजी-ईडब्ल्यूएस सेक्टर-जी, सिकंदरपुर गांव की बिजली सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।

फैजुल्लागंज में दूषित पानी की आपूर्ति

फैजुल्लागंज में बीते दिनों फैले डायरिया के प्रकोप से भी अफसर स​बक नहीं ले रहे हैं। यहां​ पिछले तीन दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। सीताराम मंदिर के पीछे, खटिकाना, धोबियाना, मौर्या टोला और आसपास के कई मोहल्ले की करीब पांच हजार की आबादी बदबूदार पानी से परेशान है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मोहल्ले में पेयजल की लाइन सीवर के मैनहोल से गुजर रही है। कई जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। 

यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत

यह भी पढ़ें- निजीकरण से 50 हजार संविदा कर्मियों की छिन जाएगी रोजी-रोटी, 16,500 नियमित कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

Advertisment

यह भी पढ़ें- कौन हैं प्रोफेसर कीर्ति पांडेय? जिन्होंने शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा 

यह भी पढ़ें- निजीकरण से बिजली विभाग में बिगड़ रहा माहौल, कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने की उठी मांग

Power Cut | Contaminated Water Supply

Power Cut
Advertisment
Advertisment