/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/03-a3-2025-10-03-13-22-05.png)
पुलिस हिरासत में आरोपी युवक। Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर के बारादेवी मंदिर में दर्शन करने आई एक युवती से अभद्रता और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने न केवल युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा, बल्कि थाना परिसर में ही उसके गले तख्ती डालकर परेड भी निकाली।
जानें पूरा मामला
कानपुर के बारादेवी मंदिर में आवास विकास हंसपुरम निवासी रिया बाथम दर्शन करने आई थीं। इस बीच, गाड़ी की पार्किंग को लेकर उनका बर्रा आठ के रहने वाले युवक नितिन से विवाद हो गया। रिया ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि नितिन न केवल उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की, बल्कि उनके साथ अभद्रता भी की। इसके बाद लाल कॉलोनी चौकी प्रभारी अभिषेक सोनकर घटनास्थल पर आए और आरोपी नितिन को पुलिस थाने ले गए।
पुलिस थाने पहुंचने के कुछ देर बाद ही नितिन को अपनी गलती का अहसास हो गया। थाना परिसर में उसे लेकर एक वीडियो भी बना है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी नितिन अपने गले में एक तख्ती लटकाए हुए और लंगड़ाते हुए कह रहा है कि मुझसे गलती हो गई। सभी महिलाएं मेरी मां-बहन हैं। आज के बाद ऐसी गलती कभी नहीं होगी।
यह भी पढ़े : डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस मुख्यालय में गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि
यह भी पढ़े : Crime News:कार चालक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, पूरे चेहरे पर चिपका हुआ मिला टेप
Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi