/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/5JeoGpZf861OJGAy5iqR.jpg)
Nora Fatehi Photograph: (instagram)
Nora Fatehi Saree Looks: नोरा फतेही एक फेमस एक्ट्रेस, डांसर और मॉडल हैं। एक्ट्रेस के डांस मूव्स इतने कमाल के होते हैं कि हर कोई थिरकने पर मजबूर हो जाता है। नोरा अपनी खूबसूरती, परफेक्ट फिगर और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस हर आउटफिट में हुस्न की परी नजर आती है, फिर चाहें वेस्टन हो या एथनिक। यही वजह है कि नोरा का हर लुक तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए नोरा के कुछ ऐसे एथनिक लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे वेडिंग सीजन में पहनने के लिए आइडिया लिया जा सकता है।
नेट साड़ी
नोरा पेस्टल कलर की इस नेट फैब्रिक साड़ी में हमेशा की तरह पटोला दिख रही हैं। इस ट्रान्सपेरेंट डिजाइनर साड़ी को उन्होंने हैवी एब्रॉयडरी वाले स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज और मैचिंग चोकर के साथ पेयर किया. शादी सीजन में एलिगेंट और क्लासी लुक के लिए नोरा की यह लुक परफेक्ट है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/alJ71nhkWUKMcWSjMkaJ.jpg)
यह भी पढ़ें: शादी शीजन में यंग गर्ल्स दिखेंगी सबसे हसीन, पहनें Jannat Zubair जैसे स्टाइलिश साड़ी-सूट
ऑफव्हाइट साड़ी
ऑफव्हाउट कलर की इस नेट डिजाइनर साड़ी में नोरा की स्माइल एकदम किल्लर है। फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग डीप वीनेकलाइन ब्लाउज और पेस्टल ईयररिंग्स के साथ कैरी किया। शादी फंक्शन में अगर आप ऐसी साड़ी पहनकर जाएंगी तो बेहद हसीन दिखेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/Jrz7OMC6elVJaz4jRwDF.jpg)
यह भी पढ़ें:देवर की शादी में अगर पहन लीं Shraddha Arya जैसी ये 5 खूबसूरत साड़ियां तो ब्यूटी पर फिदा हो जाएगा सारा जमाना
लेमन साड़ी
नोरा लेमन कलर की इस वाइव्रेंट साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। शिफॉन फैब्रिक वाली इस साड़ी को उन्होंने फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले मैचिंग ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी को स्टाइल किया। अगर आप किसी करीबी का हल्दी फंक्शन अटैंड करने जा रही हैं तो नोरा का यह लुक परफेक्ट है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/eEGYdqTgaTZxNVcRKrV3.jpg)
ग्रीन साड़ी
ग्रीन कलर की इस बनारसी साड़ी में नोरा के चेहरे से नजरे हटाए नहीं हट रहीं। गोल्डन थ्रेड वर्क वाली इस सिल्क साड़ी को उन्होंने वेलवेट के डीप वीनेकलाइन पर्पल ब्लाउज और गोल्डन झुमकों के साथ पहना। वेडिंग सीजन में घर से अगर आप ऐसे तैयार हो जाएंगी तो हर किसी की नजर आप पर ही टिक जाएगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/ihGBwTaJMTwBgH5mcy79.jpg)
यह भी पढ़ें:कॉलेज गर्ल फेयरवेल पार्टी में पहनें Keerthy Suresh की ये 5 स्टाइलिश ड्रेसेस, दिखेंगी पटाखा गुड्डी
सिल्क साड़ी
ऑफव्हाइट कलर की इस सिल्क साड़ी में नोरा स्वर्ग से उतरी कोई अप्सरा जैसी दिख रही हैं। लाल बॉर्डर और गोल्डन वर्क वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग नूडल्स स्ट्रेप ब्लाउज और हैवी गोल्डन ज्वेलरी के साथ कैरी किया। शादी समारोह में ऐसी साड़ी पहनकर आपकी खूबसूरती पर हर कोई फिदा हो जाएगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/sl61R2vseiI3uwRDMUCd.jpg)
यह भी पढ़ें:साड़ी के साथ अगर पहन लिए ऐसे 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स तो दिखेंगी Janhvi Kapoor जैसी हसीन