/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/iXifxValQhaV9tVHcVJu.jpg)
Hania Aamir Photograph: (instagram)
Engagement Outfit Idea: हानिया आमिर पाकिस्तान की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। फैन्स उनकी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती पर भी फिदा हैं। एक्ट्रेस की क्यूट स्माइल और हसीन चेहरा एक बार देखने ही हर कोई दीवाना हो जाता है। इसके अलावा हानिया अपने जबरदस्त फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं। यही वजह है कि भारत में भी उनकी फैन्स की कोई कमी नहीं है। ऐसे में आज हम आपके लिए हानिया के ऐसे खूबसूरत एथनिक लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप अपनी सगाई में तैयार होने के लिए आइडिया ले सकती हैं।
टिश्यू सिल्क साड़ी
पर्पल शेड की इस टिश्यू सिल्क साड़ी में हानिया हमेशा की तरह हसीन नजर आ रही हैं। गोल्डन एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर वाली इस शाइनी साड़ी को उन्होंने सेमी यू नेकलाइन मैचिंग ब्लाउज और फैन्सी ज्वेलरी के साथ पेयर किया। अपनी सगाई के लिए अगर आप ऐसी साड़ी को चूज करेंगी तो बेहद क्लासी दिखेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/cNPL60WbnBM5k7UBeKL3.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी सीजन में पहनें Karishma Kapoor जैसी 5 रॉयल साड़ियां, दिखेंगी एकदम महारानी
ग्रीन सिल्वर शेड लहंगा
ग्रीन कलर के इस सिल्वर शेड लहंगे में हानिया बेहद क्यूट अंदाज में पोज दे रही हैं। इस चमचमाते हुए डिजाइनर लहंगे के साथ उन्होंने स्क्वायर नेकलाइन मैचिंग ब्लाउज, पिंक पर्ल चोकर और ग्रीन कांच की चूड़ियों को कैरी किया। अपनी सगाई में ऐसे डिजाइनर लहंगे को पहनकर आप पूरी लाइमलाइट चुरा लेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/11kWmQsFfpUf81TIVxpR.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी सीजन में अगर पहन लीं Nora Fatehi जैसी ट्रेंडी साड़ियां तो जल जाएंगी सारी सहेलियां
स्काई ब्लू अनारकली
पेस्टल स्काई ब्लू कलर के इस अनारकली सूट में हानिया बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं। सेक्विन वर्क वाले इस फुल स्लीव्स आउटफिट को उन्होंने मैचिंग दुपट्टे, गोल्डन ज्वेलरी और मैचिंग पोटली बैग के साथ स्टाइल किया। अगर पेस्टल कलर लवर हैं तो सगाई के लिए हानिया का यह आउटफिट एकदम परफेक्ट है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/EkT9Z0SQ0bpRejsEMSsp.jpg)
गोल्डन वर्क अनारकली
बेज कलर के इस डिजाइनर अनारकली सेट में हानिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। गोल्डन सेक्विन एम्ब्रॉयडरी वाले इस फुल स्लीव्स सूट को उन्होंने मैचिंग दुपट्टे, डिजाइनर हैंड बैग और ग्रीन पर्ल चोकर के साथ पहना। अपनी शादी में अगर आप ऐसे तैयार होंगी तो हुस्न की परी दिखेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/uzvBANEG3NcwEXJLQL57.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी शीजन में यंग गर्ल्स दिखेंगी सबसे हसीन, पहनें Jannat Zubair जैसे स्टाइलिश साड़ी-सूट
पेस्टल सेक्विन लहंगा
पेस्टल कलर के इस डिजाइनर लहंगे में हानिया हुस्न की परी नजर आ रही हैं। हैवी सेक्विन वर्क वाले इस लहंगे को उन्होंने मैचिंग स्क्वायर नेकलाइन, नेट दुपट्टे, हैवी गोल्डन चोकर और पोटली बैग के साथ कैरी किया। अगर आप सगाई में हानिया की इस लुक को कॉपी करेंगी तो सबसे हसीन दिखेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/nkDVoEstnd0Ybc621hhL.jpg)
यह भी पढ़ें:साड़ी के साथ अगर पहन लिए ऐसे 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स तो दिखेंगी Janhvi Kapoor जैसी हसीन