/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/lSzwdC9fVuxFan5dhtDU.jpg)
Karishma Kapoor Photograph: (instagram)
Karishma Kapoor Saree Looks: बॉलीवुड की लोलो यानी कि करिश्मा कपूर 50 की उम्र में भी कमाल की दिखती हैं। उनकी खूबसूरती और स्टाइल के सामने कई बॉलीवुड हसीनाएं फीकी लगती हैं। वैसे तो करिश्मा की टोंड बॉडी पर हर तरह का आउटफिट परफेक्ट दिखता है, लेकिन एथनिक वियर को करिश्मा बेहद खूबसूरत अंदाज में कैरी करती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए करिश्मा कपूर के कुछ ऐसे क्लासी साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें शादी सीजन में पहनकर आप बेहद रॉयल दिखेंगी।
ऑफव्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी
ऑफव्हाइट कलर की इस ऑर्गेंजा साड़ी में लोलो हमेशा की तरह फैन्स को अपनी लुक से इम्प्रेस कर रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर बनी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी साड़ी की शोभा को और बढ़ा रही है। इस खूबसूरत साड़ी को एक्ट्रेस ने गोल गले वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी के साथ पहना। शादी सीजन में क्लासी लुक के लिए करिश्मा की साड़ी परफेक्ट है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/TQ2dd4YO7xyuhmGfxtnp.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी सीजन में अगर पहन लीं Nora Fatehi जैसी ट्रेंडी साड़ियां तो जल जाएंगी सारी सहेलियां
पर्पल सिल्क साड़ी
पर्पल कलर की इस सिल्क फैब्रिक साड़ी में करिश्मा सादगी में भी खूबसूरत नजर आ रही हैं। साड़ी पर किया हुआ गोल्डन थ्रेड वर्क साड़ी की सुंदरता को और बढ़ा रहा है। इस सादी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग बनारसी ब्लाउज और हैवी गोल्डन झुमके को पेयर किया। शादी फंक्शन में ऐसी साड़ी पहनकर आप सबकी फेवरेट बन जाएंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/wZqzbdptAU9O3kKUM0BM.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी शीजन में यंग गर्ल्स दिखेंगी सबसे हसीन, पहनें Jannat Zubair जैसे स्टाइलिश साड़ी-सूट
ब्राउन सिल्क साड़ी
ब्राउन कलर की इस सिल्क साड़ी में करिश्मा किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। साड़ी पर किया हुआ गोल्डन थ्रेड वर्क लुक को और अट्रैक्टिव बना रहा है। गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को एक्ट्रेस ने गोल गले वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहना। इसके साथ ही हैवी गोल्डन ज्वेलरी ने करिश्मा की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/v5M988dTET1BTrbhB5zm.jpg)
मैटेलिक टिश्यू सिल्क साड़ी
मैटेलिक ग्रे कलर की इस टिश्यू सिल्क साड़ी में करिश्मा की खूबसूरती को बयां करना बेहद मुश्किल है। इस ट्रान्सपेरेंट चमचमाती साड़ी को उन्होंने राउंड नेकलाइन मैचिंग ब्लाउज और पोटली बैग के साथ स्टाइल किया। शादी फंक्शन में अगर आप ऐसे तैयार होकर जाएंगी तो हर कोई आपको ही देखता रह जाएगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/vdDQ48L8SLUSJiViNOEZ.jpg)
यह भी पढ़ें:साड़ी के साथ अगर पहन लिए ऐसे 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स तो दिखेंगी Janhvi Kapoor जैसी हसीन
पिंक बनारसी साड़ी
वाइव्रेंट पिंक कलर की इस बनारसी साड़ी को करिश्मा ने हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। इस ट्रेडिशनल साड़ी को उन्होंने मैचिंग स्टाइल नॉट डिजाइन वाले ब्लाउज और चांदबाली के साथ कैरी किया। शादी सीजन में ऐसी साड़ी पहनकर आप एकदम पटोला नजर आएंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/7UkhhSuTQB9bVa9o4hzn.jpg)
यह भी पढ़ें: साड़ी-लहंगे छोड़िए, इस बार शादी सीजन में ट्राई कीजिए Kiara Advani के यूनीक ट्रेंडी आउटफिट्स