/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/MD9o065nqiFsnGBMGrKk.jpg)
Janhvi Kapoor Photograph: (Google)
Basant Panchami 2025 Outfit Ideas: जाह्नवी कपूर एक स्टार किड और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वह अपनी खूबसूरती और स्टाइल के चलते हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। जाह्नवी की ग्लोइंग स्किन और परफेक्ट फिगर फैन्स को दीवाना बना देता है। वह वेस्टर्न से लेकर इंडियन हर आउटफिट को बड़े फैशनेबल अंदाज में कैरी करती हैं। खासकर, एथनिक वियर में जाह्नवी किसी हूर की परी से कम नहीं लगती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए जाह्नवी के ऐसे खूबसूरत येलो साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप बसंत पंचमी पर तैयार होने के लिए आइडिया ले सकती हैं।
टिश्यू सिल्क साड़ी
जाह्नवी कपूर इस टिश्यू सिल्क फैब्रिक वाली येलो साड़ी में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज, सटल मेकअप और गजरे के साथ अट्रैक्टिव बनाया। बसंत पंचमी के पर्व पर ऐसी साड़ी पहनकर आप सब पर भारी पड़ जाएंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/vHq9RS6oPlr5aauTp44F.jpg)
यह भी पढ़ें: Stylish Blouse Design: यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगे ऐसे 5 लेटेस्ट स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स, साड़ी में दिखेंगी परम सुंदरी
साटन फैब्रिक साड़ी
वाइव्रेंट येलो कलर की इस साटन फैब्रिक साड़ी में जाह्नवी हमेशा की तरह अपने हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं। गोल्डन बॉर्डर वाली इस लाइट वेट साड़ी को उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले मैचिंग ब्लाउज और गोल्डन पर्ल ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया। बसंत पंचमी पर ऐसी साड़ी पहनकर आप बेहद गॉर्जियस दिखेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/QBYXuDnzGdf0sUaIF3Kp.jpg)
शिफॉन फैब्रिक साड़ी
साटन फैब्रिक वाली इस सिंपल येलो साड़ी में जाह्नवी बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं। चिकनकारी बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने यू नेकलाइन हाफ स्लीव्स वाले मैचिंग ब्लाउज और चांदबाली के साथ पेयर किया। बसंत पंचमी के अवसर पर अगर आप ऐसा लुक अचीव करेंगी तो बेहद हसीन दिखेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/dXAOkp230y9c1CWE45cd.jpg)
यह भी पढ़ें:Engagement Outfit Idea: अपनी सगाई में पहनें Hania Aamir जैसे ये 5 खूबसूरत आउटफिट्स, दिखेंगी हुस्न की परी
चिकनकारी वर्क साड़ी
चिकनकारी वर्क वाली इस येलो साड़ी में जाह्नवी बेहद कातिलाना नजर आ रही हैं। गोल्डन गोटा-पट्टी बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने फुल स्लीव्स वाले स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज और ओपन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया। बसंत पंचमी पर ट्रेंडी दिखने के लिए जाह्नवी के इस लुक को कॉपी करें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/UMdxz4fYrziSwhq83Vqf.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी सीजन में पहनें Karishma Kapoor जैसी 5 रॉयल साड़ियां, दिखेंगी एकदम महारानी
बनारसी सिल्क साड़ी
येलो कलर की इस बनारसी सिल्क साड़ी में जाह्नवी के चेहरे से नजर हटाए नहीं हट रहीं। गोल्डन एम्ब्रॉयडरी और ग्रीन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज, गोल्डन कमरबंद और ज्वेलरी के साथ पेयर किया। बंसत पंचमी पर अगर आप ऐसे तैयार होकर जाएंगी तो हर लड़का खूबसूरती पर फिदा हो जाएगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/lv86JPboEwErYuIlYcmC.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी सीजन में अगर पहन लीं Nora Fatehi जैसी ट्रेंडी साड़ियां तो जल जाएंगी सारी सहेलियां