Advertisment

Controversy: अंजलि राघव और पवन सिंह विवाद में आया नया मोड़, UP महिला आयोग ने पुलिस कमिश्नर को भेजा पत्र

 हरियाणवी सिंगर-अभिनेत्री अंजलि राघव और भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बीच का विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। यह मामला उस समय शुरू हुआ जब लखनऊ में आयोजित एक लाइव शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

author-image
YBN News
ControversyAnjaliPawan

ControversyAnjaliPawan Photograph: (ControversyAnjaliPawan)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ।  हरियाणवी सिंगर-अभिनेत्री अंजलि राघव और भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बीच का विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। यह मामला उस समय शुरू हुआ जब लखनऊ में आयोजित एक लाइव शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में पवन सिंह को मंच पर परफॉर्मेंस के दौरान अंजलि राघव की कमर को छूते हुए देखा गया। इसके बाद से ही यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर दोनों के खिलाफ अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

विवाद ने नया मोड़ ले लिया

मालूम हो कि अब इस विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। आयोग ने पुलिस से पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट मांगी है। साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि महिलाओं की गरिमा से जुड़े ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वहीं, पवन सिंह की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मालूम हो कि अंजलि राघव ने भी इस घटना पर अपनी नाराजगी जताई थी और इसे असहज करने वाला व्यवहार बताया था। अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच के बाद यह विवाद किस दिशा में आगे बढ़ता है।

बैड टच वाले वीडियो 

बता दें कि यह विवाद 29 अगस्त को लखनऊ में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान शुरू हुआ। यहां पर पवन सिंह कथित तौर पर मंच पर अंजलि राघव की कमर को अनुचित तरीके से छूते हुए दिखाई दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग सोशल मीडिया पर पवन सिंह के इस व्यवहार को अनुचित बताने लगे और उनकी खूब आलोचना की।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीछोड़ने का ऐलान 

Advertisment

वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद अंजलि राघव ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया था। मामले के तूल पकड़ने के बाद पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए कहा कि उनका "इरादा गलत नहीं था।"वहीं अंजलि राघव ने उनकी माफी को स्वीकार नहीं किया था। इसके बाद उन्होंने पवन सिंह पर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बदनाम करने का आरोप भी लगाया था।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जानकारी के अनुसार इससे पहले अंजलि राघव ने दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने 20 से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट्स की सूची सौंपी है जो कथित तौर पर उन्हें निशाना बनाकर अपमानजनक सामग्री, अश्लील मीम्स और वीडियो फैला रहे हैं।

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment