/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/CyTGphgt5CT07eaq0aJj.jpg)
फैशन के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) करीना कपूर को कोई मात नहीं दे सकता है। अपने फैशन (fashion) और ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से हर महफिल में वे लाइम लाइट लूट लेती हैं। लैक्मे फैशन वीक में करीना कपूर ने अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरा। लैक्मै फैशन वीक की 25वीं सालगिरह पर करीना कपूर ने फैशन को कास ट्रिब्यूट दिया। इस दौरान उन्होंने खूबसूरत ड्रेस पहनकर रैंप वॉक किया और सुर्खियां बटोरीं।
करीना की खूबसूरत आइवरी ड्रेस
लैक्मै फैशन वीक की 25वीं सालगिरह पर करीना कपूर ने रिया कपूर और मनीष मल्होत्रा द्वारा स्टाइल की गई ड्रेस पहनीं। उन्होंने आइवरी रंग की ड्रेस पहनीं थी, जो बेहद यूनीक और खूबूसरत लग रही थी। उनका ब्लाउज चमकीले सीक्विन की कढ़ाई से बना था। इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत स्कर्ट पहना, जो काफी घेरदार था। स्कर्ट में खूबसूरत फूलों की कढ़ाई थी। आइवरी ड्रेस पर करीना ने आइवरी ट्यूल दुपट्टे के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। ये ड्रेस वेस्टर्न स्टाइल में होते हुए भी इंडियन टच दे रही थी।
डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स ने दिया प्रिंसेस लुक
करीना ने सिंपल लुक रखा था। उन्होंने डायमंड का नेकलेस पहना और इसके साथ मैचिंग ईयररिंग्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया। इससे वे किसी राजुकमारी की तरह लग रही थीं। उन्होंने मेक अप में हल्का ग्लैम बेस लगाया और हाइलाइटर और ब्लश लगाया। आइब्रो को डार्क किया और लैशेज पर मस्करा लगाया, जिससे उनकी आंखें बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके अलावा लिप्स पर सिंपल पिंक कलर की लिप्सटिक लगाई, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही थी।
लैक्मे से फिर जुड़ीं करीना
करीना कपूर कई सालों तक लैक्मे का चेहरा रही हैं। एक्ट्रेस ने लैक्मे फैशन वीक में मशहूर डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया। इसके साथ ही उन्होंने ब्रांड के साथ अपने नए जुड़ाव की भी घोषणा की। करीना कपूर ने कहा, "हम एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं क्योंकि मैं फिर से लैक्मे परिवार के साथ वापस आ गई हूं और उम्मीद है कि मैं अपने सभी पसंदीदा डिजाइनरों के साथ रैंप पर चलूंगी।"
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us