Advertisment

'शादीशुदा पागलू': अविका गौर ने सिंदूर-मंगलसूत्र में शेयर किया 'नई दुल्हन' का लुक

'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस अविका गौर इन दिनों अपने नए 'शादीशुदा' लुक से सुर्खियों में हैं। अविका ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह सिंदूर, मंगलसूत्र और बिंदी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने खुद को 'शादीशुदा पागलू

author-image
YBN News
AvikaGoractress

AvikaGoractress Photograph: (ians)

मुंबई। 'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस अविका गौर इन दिनों अपने नए 'शादीशुदा' लुक से सुर्खियों में हैं। अविका ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह सिंदूर, मंगलसूत्र और बिंदी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने खुद को 'शादीशुदा पागलू' बताते हुए इन तस्वीरों को साझा किया है। इस लुक में वह बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन जैसी दिख रही हैं, जिससे उनके फैंस काफी उत्साहित हैं।

सुहागन के लुक

हालांकि, अविका गौर ने यह लुक रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ शादी करने के बाद अपनाया है। उन्होंने इस दौरान लाल रंग का अनारकली सूट पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं।अविका का यह पोस्ट भारतीय विवाह परंपराओं और सुहागन के लुक के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है।

शादियों की रौनक

नवंबर का महीना अपने साथ हवा में हल्की सी ठंड के साथ शादियों की रौनक लेकर आता है। इसका आम इंसान के साथ-साथ मनोरंजन जगत के लोग भी इंतजार करते हैं। इसी बीच अभिनेत्री अविका गौर ने एक पोस्ट शेयर की।

भारतीय विवाह परंपराओं

बुधवार को अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे इंडो-वेस्टर्न स्टाइल की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने इसे सुहागन वाला लुक दिया है। माथे पर लाल सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और चेहरे पर हल्का-सा मेकअप, अविका बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन लग रही हैं। वो सोफे पर आत्मविश्वास के साथ बैठकर पोज दे रही हैं। 

Advertisment

एक नई-नवेली दुल्हन

तस्वीर पोस्ट कर अविका ने मजेदार अंदाज में लिखा, "शादी का मौसम आ गया है और एक नई-नवेली दुल्हन होने के नाते मुझे सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर सजने का मौका मिल रहा है। अब मैं आधिकारिक तौर पर 'शादीशुदा पागलू' बन गई हूं। क्या किसी और ने भी यह दौर देखा है?"अभिनेत्री की ये पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है। वे उनकी तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "आप इस लुक में प्यारी लग रही हैं।"

'पति-पत्नी और पंगा' शो

अभिनेत्री ने हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से 'पति-पत्नी और पंगा' शो के सेट पर शादी रचाई थी। ‘बालिका वधू’ में छोटी आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली अविका शादीशुदा जिंदगी को खुलकर एंजॉय कर रही हैं। मिलिंद चंदवानी 'रोडीज' के एक्स-कंटेस्टेंट रह चुके हैं और एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। दोनों की पहली मुलाकात 2020 में कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। अविका को तो पहली ही मुलाकात से कनेक्शन महसूस हो गया था, लेकिन मिलिंद ने थोड़ा वक्त लिया। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और कोरोना काल में दोनों ने अपने रिश्ते को एक पोस्ट के जरिए ऑफिशियल किया था।

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment