/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/fatimamissuniverse2025-2025-11-21-13-15-53.jpg)
FatimaMissUniverse2025 Photograph: (ians)
नई दिल्ली। मेक्सिको की 25 वर्षीय फातिमा बॉश ने थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित 74वां मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर अपने नाम किया। फर्स्ट रनर-अप थाईलैंड और सेकेंड रनर-अप वेनेजुएला रहीं। विवादों में रहने के बाद भी 25 साल की फातिमा बॉश को खिताब मिला। उन्हें मिस थाइलैंड के निदेशक नवात इत्साराग्रिसिल ने बीच शो में तीखी डांट लगाई थी और शो के बाकी कंटेस्टेंट ने भी विरोध किया था, लेकिन विरोध के बीच भी फातिमा बॉश ने इतिहास रच दिया।
I’m Miss Universeee ❤️ pic.twitter.com/rqW8aQLvKY
— Fatima Bosch (@fatimaboschfdz) November 21, 2025
74वां मिस यूनिवर्स2025 का खिताब
Esto es por y para ustedes, MÉXICO 🇲🇽 #MissUniverse
— Fatima Bosch (@fatimaboschfdz) November 21, 2025
VIVA MÉXICO ✨ pic.twitter.com/cYXLce7bpn
मिस यूनिवर्स का खिताब पाना हर किसी का सपना होता है और इस बार साल 2025 में 130 देशों की प्रतियोगिओं को पीछे छोड़कर मैक्सिको की फातिमा बॉश के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा है। फातिमा बॉश की जीत का सफर विवादों से भी घिरा रहा। प्रतियोगिता के दौरान मिस यूनिवर्स थाईलैंड के निदेशक ने उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानजनक शब्द कहे, जिसके विरोध में फातिमा सहित कई प्रतियोगियों ने वॉकआउट कर दिया था। इस घटना से उपजे विवाद के बावजूद, फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर चुकीं फातिमा ने अपनी दृढ़ता और बुद्धिमत्ता से जजों का दिल जीता और ताज अपने नाम किया। भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 में जगह नहीं बना पाईं।
राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा
मालूम हो कि 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के फाइनल में सभी देशों की अलग-अलग ब्यूटी क्वीन्स गाउन पहनकर स्टेज पर आई। प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप थाईलैंड की प्रवीणर सिंह, सेकेंड रनरअप मिस वेनेजुएला और थर्ड रनरअप मिस फिलीपींस रहीं। भारत से राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा भी प्रतियोगिता का हिस्सा रहीं लेकिन वे टॉप 12 तक भी अपनी जगह नहीं बना पाईं। वे प्रतियोगिता के 30वें राउंड तक ही पहुंच पाईं। टॉप 12 में ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ​​कोट डी आइवर, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड और माल्टा की सुंदरियों ने अपना दबदबा बनाया।
शो के फाइनल
मैक्सिको की फातिमा बॉश प्रतियोगिता की शुरुआत से ही विवादों में रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिस थाइलैंड के निदेशक नवात इत्साराग्रिसिल ने उन्हें भरे मंच पर तीखे सवाल किए और उनकी बुद्धिमता पर भी सवाल उठाए थे। हालांकि, फातिमा बॉश ने इन बातों का विरोध करते हुए मंच से वॉकआउट किया था। मंच पर मौजूद बाकी प्रतिभागियों ने भी फातिमा बॉश का सपोर्ट करते हुए मंच छोड़ दिया था। हालांकि, शो के फाइनल में अपनी खूबसूरती और बुद्धिमत्ता से शो में जीत हासिल की।
अलग-अलग इंटरेस्टिंग राउंड
इस साल की प्रतियोगिता में अलग-अलग इंटरेस्टिंग राउंड रखे, जिसमें इंटरव्यू राउंड, स्विमसूट सेगमेंट राउंड, और इवनिंग गाउन राउंड शामिल थे। इन सभी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जूरी ने टॉप फाइव के लिए थाईलैंड, फिलीपींस वेनेज़ुएला, मेक्सिको और कोट द’ईवोआर की खूबसूरत प्रतिभागियों को चुना और आखिरी में अपनी ग्रेस और बुद्धिमता से फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब विक्टोरिया केजर थेलविग के सिर सजा था, जोकि डेनमार्क को री-प्रेजेंट कर रही थीं।
(इनपुट-आईएएनएस)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)