Advertisment

सियाचिन बेस कैंप गए नकुल मेहता, कहा- 'वहां की जिंदगी के बारे में लिखते हुए रोंगटे खड़े हो रहे हैं

टीवी के मशहूर अभिनेता नकुल मेहता ने हाल ही में सियाचिन बेस कैंप का दौरा किया। वहां उन्होंने देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।  सियाचिन दुनिया की सबसे ऊंची और ठंडी जगहों में से एक है, जहां सैनिक देश की सुरक्षा के लिए डटे रहते हैं।

author-image
YBN News
NakulMehtaSiachen

NakulMehtaSiachen Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। टीवी के मशहूर अभिनेता नकुल मेहता ने हाल ही में सियाचिन बेस कैंप का दौरा किया। वहां उन्होंने देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सियाचिन दुनिया की सबसे ऊंची और ठंडी जगहों में से एक है, जहां सैनिक देश की सुरक्षा के लिए डटे रहते हैं। नकुल मेहता ने वहां जाकर उनके साहस और सेवा को सलाम किया।

सियाचिन बेस कैंप का दौरा

अभिनेता ने सियाचिन यात्रा का अनुभव इंस्टाग्राम पर साझा किया। उन्होंने वहां तैनात सैनिकों के प्रति अपना गहरा सम्मान और आभार जताया। नकुल ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की और एक भावुक संदेश भी लिखा। उन्होंने कहा कि वह सैनिकों की कुर्बानियों के लिए हमेशा शुक्रगुजार और उनके ऋणी रहेंगे। सैनिकों को श्रद्धांजलि देना उनके लिए बेहद खास अनुभव था, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

सैनिकों की कुर्बानियों के लिए शुक्रगुजार

पोस्ट में नकुल ने लिखा, ''सियाचिन बेस कैंप जाकर सैनिकों को श्रद्धांजलि देना भावुक और खास अनुभव था, जिसे शब्दों में बताना मुश्किल है। हमारे सैनिक हमारे लिए जो करते हैं, उसके लिए मैं हमेशा आभारी और ऋणी रहूंगा। साथ में खाना और कहानियां सुनने जैसी खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया। ये यादें मेरे साथ जिंदगी भर रहेंगी।''

ये यात्रा जीवन का अहम हिस्सा

उन्होंने अपने दोस्त को भी धन्यवाद दिया, जिनकी वजह से ये दिन इतना खास हो पाया। नकुल ने कहा, ''लद्दाख की ये यात्रा मेरे जीवन का अहम हिस्सा बन गई है। वहां की जिंदगी के बारे में लिखते हुए भी मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं।'' तस्वीरों में नकुल मेहता खूबसूरत पहाड़ों और पथरीली पहाड़ियों के बीच पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट की, जिसमें वह शानदार प्राकृतिक नजारों के बीच बाइक चलाते दिख रहे हैं।

Advertisment

वर्कफ्रंट की बात करें तो, नकुल मेहता कोटीवी शो 'इश्कबाज' में शिवाय सिंह ओबेरॉय और 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में राम कपूर का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। पिछले महीने नकुल ने अपने पसंदीदा शो 'इश्कबाज' के 9 साल पूरे होने पर एक पोस्ट किया था।

Advertisment
Advertisment