Rampur News: कचहरी में बंदरों का आतंक, वकीलों के चेंबर तोड़े, बारिश से जलभराव
रामपुर कचहरी में बंदरों का आतंक है। बारिश के चलते बंदरों ने वकीलों के चैंबरों में घुसकर कूद-फांद की और चैंबरों के टिनशेड तोड़ डाले, दूसरी तरफ जलभराव से लोग परेशान रहे।
कचहरी में बारिश में बंदरों ने तोड़े वकीलों के चैंबर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कचहरी परिसर में बंदरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से अधिवक्ताओं में भी भय का माहौल है। इन बंदरों ने कई वकीलों के चेंबर भी तोड़ दिए हैं जिससे अधिवक्ताओं को बैठने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अधिवक्ताओं ने वन विभाग के अधिकारियों से बंदरों को पकड़वाने जाने के लिए मांग की है।
Advertisment
कचहरी परिसर में भरा पानी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
उधर दो दिन से रुक रुकर हो रही बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली है। लेकिन कचहरी परिसर में बने अधिवक्ताओं के चैंबरों के आगे बारिश होने पर जल भराव की स्थिति हो गई है। जिससे वकीलों और वादकारियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी और बंदरों के आतंक से भी वकील काफी परेशान हैं। सोमवार को बंदरों के आतंक कई वकीलों के चैंबरों को तोड़ दिया साथ ही चैंबरों पर ऊपर लगे टीन शेड भी नीचे की ओर गिरा दिए जिससे वकीलों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ऐसे में अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह मट्टू को लिखित रूप में प्रार्थना पत्र भी दिया है जिसमें उन्होंने मांग की है कि वन विभाग द्वारा आवारा बंदरों को जल्द ही पकड़वाया जाए जिससे वकीलों को निजात मिल सके।