/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/DVRtCqhtW5zEWivzYR0d.jpg)
Priyanka Chopra Photograph: (Google)
Priyanka Chopra Blouse Design: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है। एक्ट्रेस आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ, खूबसूरती और फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। प्रियंका वेस्टर्न से लेकर इंडियन हर तरह के आउटफिट्स में बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं। खासकर एक्ट्रेस का देसी अंदाज फैन्स को दीवाना बना देता है। ऐसे में आज हम आपके लिए देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो साड़ी को मॉर्डन टच देने का काम करेंगे।
डीप वी नेक ब्लाउज
मस्टर्ड कलर के इस चिकनकारी लहंगे में प्रियंका बेहद स्टनिंग दिख रही हैं। अगर आप साड़ी में बोल्डनेस का तड़का लगाना चाहती हैं तो डीप वी नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन को पेयर करें। वहीं, अगर आप चाहें तो सिंपल साड़ी के साथ प्लंजिंग नेक लाइन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/priyanka-1.jpg)
यह भी पढ़ें:साड़ी में चाहिए क्लासी और ग्लैमरस लुक तो ट्राई करें Alia Bhatt के ये 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
लाल रंग के इस फुल स्लीव्स कोल्ड शोल्डर ब्लाउज में प्रियंका बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं। ऐसे ब्लाउज डिजाइन साड़ी को क्लासी लुक देने का काम करते हैं। अगर आप साड़ी को मॉर्डन टच देना चाहती हैं तो सिंपल से लेकर हैवी साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/priyanka-2.jpg)
यह भी पढ़ें:Engagement Outfit Idea: अपनी सगाई में पहनें Hania Aamir जैसे ये 5 खूबसूरत आउटफिट्स, दिखेंगी हुस्न की परी
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की पहली पसंद बने हुए हैं। प्रियंका चोपड़ा पैरट कलर के इस वेलवेट स्वीटहार्ट ब्लाउज में कमाल की दिख रही हैं। ऐसे ब्लाउज डिजाइन सिंपल से लेकर सेक्विन साड़ी के साथ भी शानदार लुक देने का काम करते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/priyanka-3.jpg)
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
रानी कलर के इस फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले इस ब्रालेट ब्राउज में प्रियंका बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। ऐसे ब्लाउज डिजाउन सिंपल शिफॉन और जॉर्जट की साड़ी में हॉटनेस का तड़का लगा देते हैं। ब्लाउज के इस तरह के कई डिजाइन आपको मार्किट में आसानी से मिल जाएंगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/priyanka-4.jpg)
यह भी पढ़ें:नई दुल्हन पर खूब खिलेंगे टीवी की 'पार्वती' Sonarika Bhadoria के ये 5 खूबसूरत साड़ी-लहंगे
कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज
साड़ी को अगर आप बेहद यूनीक और मॉर्डन टच देना चाहती हैं तो प्रियंका के इस कोल्ड शोल्डर कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज डिजाइन आपको ट्रेंडी और क्लासी लुक देने का काम करते हैं। इस तरह के ब्लाउज साड़ी से लेकर लहंगे में भी बेहद शानदार दिखते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/priyanka-5.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी सीजन में पहनें Karishma Kapoor जैसी 5 रॉयल साड़ियां, दिखेंगी एकदम महारानी