Advertisment

भारी बोझ से मिली आज़ादी: शर्लिन चोपड़ा ने ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवाने के बाद बयां किया दर्दनाक अनुभव

शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट्स हटवाने के बाद सर्जरी के दर्दनाक अनुभव को साझा किया है। उन्होंने बताया कि 2021 से नवंबर 2025 तक, उन्हें लगातार पीठ, सीने, गर्दन और कंधों में तेज दर्द और दबाव महसूस हो रहा था।

author-image
YBN News
sherlynchoprabreastimplants

sherlynchoprabreastimplants Photograph: (sherlynchoprabreastimplants)

मुंबई। एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट्स हटवाने के बाद सर्जरी के दर्दनाक अनुभव को साझा किया है। उन्होंने बताया कि 2021 से नवंबर 2025 तक, उन्हें लगातार पीठ, सीने, गर्दन और कंधों में तेज दर्द और दबाव महसूस हो रहा था। मेडिकल जांचमें पता चला कि इस क्रॉनिक दर्द की वजह उनके 825 ग्राम (प्रत्येक) के भारी इम्प्लांट्स थे।

आज़ादी की नई शुरुआत

सर्जरी के बाद शर्लिन ने कहा, "ये भारी बोझ मेरे सीने से हट चुके हैं। मैं तितली की तरह हल्का महसूस कर रही हूं।" उन्होंने युवाओं को चेतावनी देते हुए सोशल मीडिया के प्रभाव में आकर शरीर के साथ खिलवाड़ न करने की सलाह दी और कहा कि यह उनकी "अतिरिक्त बोझ" से आज़ादी की नई शुरुआत है।

सर्जरी के दर्दनाक अनुभव

मालूम हो कि एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेस्ट से सिलिकॉन कप्स रिमूव कराने की जानकारी शेयर की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह 2021 से लेकर 10 नवंबर तक लगातार पुराने दर्द से जूझ रही थीं। ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवाने के बाद अब उन्होंने इस सबसे तौबा कर ली है। उन्होंने कहा, ''मुझे गर्दन में दर्द, कंधे और पीठ में दर्द, सीने में तकलीफ, सांस लेने में कठिनाई और ब्रेन फॉग जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जब कई मेडिकल जांच करवाई तो पता चला कि इसका असली कारण मेरे भारी ब्रेस्ट इम्प्लांट थे।''

ब्रेस्ट इम्प्लांट्स

मीडिया से बातचीत के दौरान शर्लिन ने कहा, ''इन भारी इम्प्लांट को हटवाने के बाद मेरा करीब दो किलो वजन कम हो गया, जिससे शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से राहत मिली है। अब न सिर्फ दर्द से राहत मिली है, बल्कि आर्टिफिशियल बोझ से भी छुटकारा मिल गया है।'' शर्लिन ने अपने अनुभव के जरिए आने वाली पीढ़ियों को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "मैं सोच रही थी कि जब प्रकृति ने शरीर का विकास सही ढंग से किया होता है, तो हमें भारी ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने की जरूरत क्यों पड़ती है?"

Advertisment

सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज

उन्होंने स्पष्ट किया कि आजकल लोग सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज की चाहत में अपने शरीर के साथ खिलवाड़ कर बैठते हैं और इस तरह के फैसले जीवन के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं। अब उन्होंने ठान लिया है कि वे अपने शरीर के साथ किसी भी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं करेंगी।

ब्रेस्ट इम्प्लांट एक कॉस्मेटिक सर्जरी

दरअसल, ब्रेस्ट इम्प्लांट एक कॉस्मेटिक सर्जरी होती है, जिसमें स्तनों के आकार को बढ़ाने या बदलने के लिए सिलिकॉन या अन्य सामग्री के इम्प्लांट लगाए जाते हैं। यह इम्प्लांट स्तन के नीचे छोटे चीरे के माध्यम से शरीर में फिट किया जाता है। ब्रेस्ट इम्प्लांट को लेकर शर्लिन ने सोशल मीडिया के जरिए युवाओं से अपील की थी कि वे किसी भी कॉस्मेटिक प्रक्रिया को शुरू करने से पहले उसके सभी सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को अच्छे से जान लें। उन्होंने कहा कि अपने फैमिली मेंबर्स और एक्सपर्ट्स से विचार-विमर्श करना बेहद जरूरी है ताकि किसी भी तरह का फैसला जल्दबाजी में न हो।

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment