/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/FRaMgDHWHCh6JbU3KLtz.jpg)
Shweta Tiwari Photograph: (Instagram)
Shweta Tiwari Ethnic Looks: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी टीवी की दुनिया का एक फेमस चेहरा हैं। वह एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बोल्डनेस और स्टाइल के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। 44 की उम्र में भी श्वेता की फिटनेस और खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। वैसे तो वह हर लिबाज को पहनकर हुस्न की मल्लिका नजर आती हैं, लेकिन एक्ट्रेस के साड़ी लुक्स बेहद कमाल के हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए श्वेता के कुछ ऐसे स्टाइलिश साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस शादी सीजन रीक्रिएट करके पूरी लाइमलाइट चुरा सकती हैं।
नेट लहंगा
बेज कलर के इस नेट फैब्रिक लहंगा चोली में श्वेता अपनी पतली कमर और एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। गोल्जन एमब्रॉयडरी बॉर्डर वाले इस लहंगे को एक्ट्रेस ने डीप यू नेकलाइन चोली और चांदबाली के साथ स्टाइल किया। वेडिंग फंक्शन में अगर आप मॉर्डन प्लस हॉट लुक में दिखना चाहती हैं तो श्वेता के इस लुक से आइडिया लें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/mzYAqJaHtvcgluloAIWh.jpg)
यह भी पढ़ें: साड़ी में चाहिए क्लासी और ग्लैमरस लुक तो ट्राई करें Alia Bhatt के ये 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स
सेक्विन साड़ी
सेक्विन फैब्रिक साड़ी नाइट फंक्शन या पार्टी के लिए परफेक्ट च्वाइज है। श्वेता तिवारी ग्रीन कलर की इस चमचमाती साड़ी में हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं। इस साड़ी को उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ कैरी किया। शादी फंक्शन में अगर आप ऐसे तैयार होकर जाएंगी तो हर कोई आपको देखता रह जाएगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/Kfsvy8DhUQac7eSUCtAW.jpg)
येलो साड़ी
पीले रंग की इस नेट फैब्रिक साड़ी में बेहद बोल्ड और हॉट नजर आ रही हैं। मिरर वर्क वाली इस साड़ी को उन्होंने डीप वी नेकलाइन ब्लाउज, पिंक चांदबाली और खुले कर्ली बालों के साथ टीमअप किया। अगर आप किसी की हल्दी सेरेमनी अटैंड करने जा रही हैं तो श्वेता की इस साड़ी से इन्सपिरेशन ले सकती हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/8gD1u33Qci8kOvSOO6mw.jpg)
यह भी पढ़ें:Engagement Outfit Idea: अपनी सगाई में पहनें Hania Aamir जैसे ये 5 खूबसूरत आउटफिट्स, दिखेंगी हुस्न की परी
स्टाइलिश लहंगा
बेज कलर के इस डिजाइनर लहंगा चोली में श्वेता के चेहरे से नजर हटाना मुश्किल है। इस फ्लेटेड स्टाइलिश लहंगे को उन्होंने टू शॉर्ट स्क्वायर नेकलाइन चोली, ईयरकफ और नेकपीस के साथ कैरी किया। शादी फंक्शन के लिए अगर आप बोल्ड लुक अचीव करना चाहती हैं तो श्वेता का यह लुक परफेक्ट इन्सपिरेशन है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/I5ntwKv9bY7Z98AAg6Y5.jpg)
यह भी पढ़ें: नई दुल्हन पर खूब खिलेंगे टीवी की 'पार्वती' Sonarika Bhadoria के ये 5 खूबसूरत साड़ी-लहंगे
रफल साड़ी
सुर्ख लाल रंग की इस शिफॉन फैब्रिक साड़ी में श्वेता की अदाएं फैन्स को दीवाना बना रही हैं। रफल स्टाइल इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स ब्लाउज और बेल्ट के साथ स्टाइल किया। शादी फंक्शन में अगर आप ऐसी साड़ी पहनकर जाएंगी तो सहेलियां भी आपसे जलने लगेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/SSjPVHDXAKXM9IoPq1cP.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी सीजन में पहनें Karishma Kapoor जैसी 5 रॉयल साड़ियां, दिखेंगी एकदम महारानी