/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/4sNt2xOVFhp1MrUA8pZ1.jpg)
face pack Photograph: (Google)
Face Mask For Tight Skin: हर कोई यंग और यूथफुल स्किन की चाह रखता है। लेकिन आज के समय में हार्मोनल असंतुलन, अनहेल्दी खान-पान और पॉल्यूशन के चलते स्किन पर एजिंग साइन्स उम्र से पहले ही दिखने लगते हैं। ऐसे में हर कोई स्किन को लंबे समय तक जवां बनाए रखने के लिए कई तरह की एंटी एजिंग क्रीम्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं। लेकिन महंगे होने की वजह से हर कोई इन्हें अफोर्ड नहीं कर पाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद से भी स्किन को फ्लॉलेस और यूथफुल बनाए रख सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मुल्तानी मिट्टी और ग्रीन टी का एक ऐसा जादुई फेस मास्क लेकर आए हैं, जिसे आजमाकर चेहरे की चमक के साथ-साथ लंबे समय तक जवां भी बनाए रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Curd For Dry Skin: दही से भी दूर की जा सकती है ड्राईनेस की समस्या, ऐसे इस्तेमाल से पाएं कोमल और चमकदार त्वचा
ऐसे तैयार करें फेस पैक
- सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें।
- फिर इसमें पकी हुई ग्रीन टी मिलाएं।
- अगर आप चाहें तो इसमें गुलाब जल भी मिला सकते हैं।
- अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
- बस तैयार है आपका एंटी एजिंग फेस मास्क।
चेहरे पर इस तरह से इस्तेमाल करें मास्क
- सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से धोकर पोंछ लें.
- अब एक फेस ब्रश या हाथ से पैक को चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें।
- फिर इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
यह भी पढ़ें:Rose Water For Dark Spots: चाहिए बेदाग और निखरी त्वचा तो गुलाब जल को चेहरे पर करें इस तरह से अप्लाई
- इसके बाद नॉर्मल पानी की मदद से फेस को क्लीन कर लें।
- आखिर में फेस पर मॉइश्चराइजर क्रीम जरूर अप्लाई करें।
- इस फेस पैक को आजमाकर आपकी स्किन टाइट दिखने लगेगी।