/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/Ok8WQFfgyht4gV7Sceu8.jpg)
Uneven Skin Tone Photograph: (Google)
Uneven Skin Tone Remedy: आज के समय की अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खानपान और पॉल्यूशन के चलते अनईवन स्किन टोन की समस्या होना आम बात है। स्किन पर ये समस्या अक्सर तब पैदा होती है जब आप घर से निकलते समय सनस्क्रीन लगाना भूल जाते हैं या फेस को कवर नहीं करते हैं। अगर आप धूल-मिट्टी और धूप से स्किन का बचाव नहीं करते हैं तो इससे टैनिंग के साथ-साथ चेहरे पर पैच के निशान भी दिखने लगते हैं। फिर इससे बचने के लिए आप पार्लर में जाकर महंगे-महंगे स्क्रब और क्लीनप करवाते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो बिना पैसा खर्च किए भी अनईवन स्किन टोन की समस्या को दूर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा होममेड हेयर मास्क लेकर आए हैं, जो न सिर्फ स्किन की रंगत को सुधारता है, बल्कि चेहरे की रौनक को भी बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें: Rose Water For Dark Spots: चाहिए बेदाग और निखरी त्वचा तो गुलाब जल को चेहरे पर करें इस तरह से अप्लाई
फेस पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-
- पिसे हुए थोड़े से चावल
- मैश किया हुआ 1 टमाटर
- 1 कप पानी
- 1 चम्मच शहद
ऐसे तैयार करें फैस पैक
- सबसे पहले थोड़े से चावलों को लेकर रातभर पानी में भिगोकर रख दें।
- फिर अगली सुबह इन चावलों को पानी के साथ ब्लेंडर में अच्छी तरह से पीस लें।
- अब चावलों के इस गाढ़े पेस्ट में टमाटर का गूदा डालें।
- फिर इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मैश कर लें।
- आखिर में अब इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं।
- बस तैयार है आपका जादुई फेस पैक।
इस तरह से करें इस्तेमाल
- इस फेस पैक को अप्लाई करने से पहले फेस को अच्छे से क्लीन कर लें।
- अब तैयार पैक को एक फेस ब्रश या अपने हाथों की मदद से चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं।
- फिर इसे 15 से 20 मिनट तक सुखाएं और फिर वेट वाइप की मदद ले साफ कर लें।
- इस फेस को अगर आप रोजाना चेहरे पर लगाएंगे तो चेहरे की रंगत में सुधार होगा।