/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/3mq0pRrcpG52MjLT67cq.jpg)
Shimmer Gown Photograph: (Google)
Shimmer Gown Look For Valentines Day: जल्द वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होने वाली है। अगर आप इस वेलेंटाइन डे पर स्टाइलिश और हॉट लुक अचीव करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए बी टाउन हसीनाओं से इन्सपायर्ड ऐसे शिमरी गाउन लेकर आए हैं, जिनसे आप वेलेंटाइन वीक पर तैयार होने के लिए आइडिया ले सकती हैं। आपको बता दें कि आजकल सेक्विन या शिमरी ड्रेसेस बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में वेलेटाइन डे के अवसर पर ऐसा आउटफिट पहनकर आप बेहद हसीन दिखेंगी।
सिल्वर गाउन
सिल्वर कलर की इस स्ट्रेपी डीप यू नेकलान ड्रेस में जाह्नवी हमेशा की तरह हॉट दिख रख रही हैं। इस चमचमाते फ्लोर लैंथ गाउन को उन्होंने स्लीक पोनीटेल और सटल मेकअप के साथ स्टाइल किया। वेलेंटाइन्स डे पर ऐसी डिजाइनर ड्रेस पहनकर ब्रॉयफ्रेंड आपको देखता रह जाएगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/fW4n8BugTRkV4YdEDUi9.jpg)
यह भी पढ़ें:साड़ी में चाहिए क्लासी और ग्लैमरस लुक तो ट्राई करें Alia Bhatt के ये 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स
महरून ड्रेस
कृति महरून कलर की इस शॉर्ट स्टाइलिश ड्रेस में बेहद कातिलाना अंदाज में नजर आ रही हैं। इस फुल स्लीव्स वी नेकलाइन ड्रेस को उन्होंने फ्लिक्स हेयर स्टाइल और सटल मेकअप के साथ टीमअप किया। अगर आप वेलेंटाइन डे के लिए सेक्सी रेड ड्रेस की तलाश में हैं तो कृति के इस लुक से आइडिया लें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/u5rVnInucR72eh2O1Icr.jpg)
ब्लैक गाउन
ब्लैक कलर इस बॉडीकोन ऑफ शोल्डर ड्रेस में हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं। इस लॉन्ग स्लिट कट गाउन को उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया। खुशी कपूर की इस ड्रेस से यंग गर्ल्स वेलेंटाइन्स डे पर पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/ccdoHGbjus7MfzYSH6rs.jpg)
यह भी पढ़ें:Engagement Outfit Idea: अपनी सगाई में पहनें Hania Aamir जैसे ये 5 खूबसूरत आउटफिट्स, दिखेंगी हुस्न की परी
रेड जम्पसूट
लाल रंग के इस सेक्विन जम्पसूट में राशा की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं, वह बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं। इस स्क्वायर नेकलाइन हाफ स्लीव्स ड्रेस को उन्होंने लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ स्टाइल किया। वेलेटाइन्स डे पर अगर आप ऐसी रेड ड्रेस पहनकर जाएंगी तो पार्टनर आप पर फिदा हो जाएगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/AeFHHHBiqr09qZoji0v3.jpg)
यह भी पढ़ें:नई दुल्हन पर खूब खिलेंगे टीवी की 'पार्वती' Sonarika Bhadoria के ये 5 खूबसूरत साड़ी-लहंगे
गोल्डन ड्रेस
फैन्स के दिलों पर राज करने वाली कैटरीना कैफ इस गोल्डन शिमरी गाउन में कमाल की दिख रही हैं। इस नूडल्स स्ट्रेपी डीप नेकलाइन ड्रेस को उन्होंने गोल्डन ईयररिंग्स और ओपन स्ट्रेस हेर स्टाइल के साथ कैरी किया। वेलेंटाइन्स डे पर अगर आप सुर्खियां बटोरना चाहती हैं तो कैटरीना की इस लुक को कॉपी करें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/g4GgtIKNvgaiS3Ow910T.jpg)
यह भी पढ़ें:शादी सीजन में पहनें Karishma Kapoor जैसी 5 रॉयल साड़ियां, दिखेंगी एकदम महारानी