/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/mVVO7fhA4MPk3OixbRZc.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में नवचयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। पिछले दो दशकों में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में सबसे बड़ी नियुक्ति है, जो महिलाओं के सशक्तीरण और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
यूपीएसएसएससी से अथ्यर्थियों का चयन
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, यह कदम आंगनबाड़ी तंत्र को न सिर्फ मजबूत करेगा बल्कि महिला-बाल विकास सेवाओं को नई ऊर्जा देगा।
आठ साल में कई उल्लेखनीय कदम
उन्होंने बताया कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने पिछले आठ वर्षों में कई उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी के 6 पदों और बाल विकास परियोजना अधिकारी के 200 से अधिक पदों पर लोक सेवा आयोग के जरिए पदोन्नति पूरी की गई। 75 जनपदों में 19,424 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती हो चुकी है, जबकि 3000 से अधिक सहायिकाओं को कार्यकत्री पद पर प्रमोशन दिया गया।
कार्यकत्रियों का मानदेय हुआ 8000 रुपये
मिनी आंगनबाड़ी की 22,290 कार्यकत्रियों को मुख्य में तब्दील कर उनका मानदेय 5500 से बढ़ाकर 8000 रुपये किया गया। दो साल पहले 320 मानदेय कर्मियों को नियमित सेवा में लिया गया, जो बड़ी उपलब्धि रही। उन्होंने बताया कि कार्यक्र में महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतिभा शुक्ला भी उपस्थित रहेंगी।
CM Yogi Adityanath | UP News
यह भी पढ़ें- गावों में नहीं मिल रही 24 घंटे बिजली, ‘लो डिमांड’ बताकर 1486 मेगावाट इकाइयां बंद
यह भी पढ़े- निजीकरण के बाद भी निजी घरानों की झोली भरेगी सरकार, उपभोक्ताओं की जेब होगी ढीली
यह भी पढ़ें- आरिफ ने जीता सीसीबीडब्लू चेस ओपन, आदि सक्सेना बने जूनियर चैंपियन