/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/e-rickshaw-2025-09-19-11-35-42.jpg)
ई-रिक्शा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी पुलिस ने अमीनाबाद थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। यह कार्रवाई खासतौर से उन बैटरी चालित ई-रिक्शा वाहनों पर केंद्रित रही जिन पर निर्धारित बारकोड नहीं लगे थे। अभियान का नेतृत्व थाना अमीनाबाद के इंस्पेक्टर सुनील आजाद और मौलवीगंज चौकी इंचार्ज आशीष ने किया।
ई-रिक्शा चालकों को पुलिस टीम ने रोककर जांच की
इस दौरान सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों को पुलिस टीम ने रोककर जांच की। जिन चालकों ने वाहन पर बारकोड दिखाया, उन्हें आगे जाने दिया गया, जबकि बिना बारकोड वाले ई-रिक्शा चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई। कई चालकों को मौके पर ही बारकोड लगवाने की चेतावनी दी गई और बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटे गए।
बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा लगातार यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में अवैध व बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा लगातार यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे वाहन सड़क हादसों और जाम का कारण भी बनते हैं। बारकोड व्यवस्था लागू होने से न केवल चालकों की पहचान स्पष्ट होगी बल्कि ई-रिक्शा संचालन पर भी नियंत्रण आसान होगा।
अमीनाबाद पुलिस का ई-रिक्शा बारकोड अभियान, बिना कोड वालों पर सख्ती pic.twitter.com/VLeEel7nvR
— shishir patel (@shishir16958231) September 19, 2025
पुलिस अपील- बार कोड जिस ई रिक्शा पर लगा हो केवल उसी का करें इस्तेमाल
अभियान के दौरान पुलिस ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि वे केवल उन्हीं ई-रिक्शा का उपयोग करें जिन पर अधिकृत बारकोड अंकित हो। इससे उनकी यात्रा सुरक्षित रहेगी और अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी।अमीनाबाद पुलिस का कहना है कि आगे भी इसी तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे। बिना बारकोड वाले वाहनों को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई यातायात व्यवस्था सुधारने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी की हत्या और मां को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: कुकरैल नाले में गिरी कार, बैंककर्मी बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें: Crime News: सरयू नदी में नाव पलटने से तीन ममेरे भाइयों की मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: मासूम की नाले में डूबकर मौत, 21 घंटे बाद मिला शव