Advertisment

KGMU की लिफ्ट में फंसे 12 लोग : मरीजों की बढ़ी धड़कनें, वीडियो वायरल

न्यू ओपीडी में लगी लिफ्ट नंबर 4 सुबह करीब 10.30 बजे चलते-चलते अचानक रुक गई थी। इसमें सवार 12 लोगों में चार साल का बच्चा बच्चा भी था। अंदर फंसे लोगों का कहना था कि लिफ्ट के अंदर सिर्फ लाइट जल रही थी। बटन और डिस्प्ले दोनों ही काम नही कर रहे थे।

author-image
Deepak Yadav
kgmu

केजीएमयू की लिफ्ट में फंसे 12 लोग Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय KGMU की न्यू ओपीडी बिल्डिंग में बृहस्पतिवार को लिफ्ट अचानक चलते-चलते रुक गई। लिफ्ट रुकने से उसके अंदर मौजूद मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में करीब 12 लोग सवार थे। इसमें एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वारयल कर दिया। जिससे केजीएमयू प्रबंधन में हड़कंप मच गया।  

लिफ्ट में फंसे लोगों में बच्चा भी शामिल

न्यू ओपीडी में लगी लिफ्ट नंबर 4 सुबह करीब 10.30 बजे चलते-चलते अचानक रुक गई थी। इसमें सवार 12 लोगों में चार साल का बच्चा बच्चा भी था। अंदर फंसे लोगों का कहना था कि लिफ्ट के अंदर सिर्फ लाइट जल रही थी। बटन और डिस्प्ले दोनों ही काम नहीं कर रहे थे। पंखा भी नहीं चल रहा था। इसके साथ ही लॉफ्ट में ज्यादा लोगों की संख्या होने के कारण गर्मी बढ़ने से घुटन हो रही थी। जिससे सभी लोग बिलखने लगे। हालांकि लिफ्ट बंद होने के कुछ दे के बाद ही वापिस शुरू कर दी गयी थी।

जनरेटर स्टार्ट होते ही ​लिफ्ट फिर से चालू

Advertisment

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ केके सिंह ने बताया कि लाइट जाने पर एक मिनट से कम समय तक लिफ्ट रुकी थी। लाइट से जनरेटर के चेंजओवर  के समय तक की लिफ्ट बन्द रही। जैसे ही जनरेटर चला लिफ्ट वापिस से शुरू हो गयी। लिफ्ट के अंदर मौजूद लोगों में कोई भी घायल और प्रभावित नहीं नहीं हुआ है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें :अखिलेश का तंज : अनुप'योगी' सरकार ने शराब के ठेकों में यूपी को, कैलिफोर्निया-न्‍यूयॉर्क से आगे किया

यह भी पढ़ें :UP News : अखिलेश यादव का तंज, पीएम मोदी को यह चिंता 10 साल पहले करनी चाहिए थी

यह भी पढ़ें :UP News : टैरिफ पर बोले अखिलेश, बहुत दिनों से अमेरिका नहीं गया हूं, इस पर नहीं बोलूंगा!

KGMU
Advertisment
Advertisment