Advertisment

UP News : अखिलेश यादव का तंज, पीएम मोदी को यह चिंता 10 साल पहले करनी चाहिए थी

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के बीच आए पीएम मोदी के बयान पर तीखा हमला बोला है। सपा मुखिया ने कहा कि हमारी विदेश नीति पूरी तरह से असफल हो चुकी है और आए दिन पाबंदिया लग रही हैं।

author-image
Vivek Srivastav
03 1a c

सपा मुखिया अखिलेश यादव व पीएम मोदी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ(tarrif) के बीच आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताजा बयान पर तीखा हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा है कि वह अपने देश के किसानों व मछुआरों के हितों को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे, भले ही इसकी उन्‍हें व्यक्तिगत कीमत ही क्‍यों न चुकानी पड़े? 

सपा मुखिया ने पीएम मोदी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के यह बात आज से 10 साल पहले सोचना चाहिए थी कि हमें किसानों के हितों के लिए, खेतीबाड़ी के लिए और दूध व उससे बने तमाम उत्‍पादों के लिए चिंतित रहना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए था कि हर सेक्‍टर का ध्‍यान रखा जाए, उद्योग व उद्यमी न खत्‍म हो जाएं, नौजवानों को नौकरी व रोजगार मिले, हमारे किसान न बर्बाद हो जाएं। उन्‍होंने कहा कि देश आज जा कहां रहा है? 

भारत चौतरफा घिर चुका है

सपा मुखिया( Akhilesh Yadav) ने पीएम मोदी(pm modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग यह दावा करते थे कि दुनिया में सबसे रिश्‍ते मजबूत हैं और कोई ऐसा देश नहीं जिसने भारत को सम्‍मान न दिया हो, और इन सबके बाद भी आज सरकार( modi government) को इस तरह का बयान देना पड़ रहा है तो यह बहुत दुख की बात है। सपा मुखिया ने कहा कि हमारी विदेश नीति पूरी तरह से असफल हो चुकी है। आए दिन पाबंदिया लग रही हैं, जिसका असर हमारी अर्थव्‍यवस्‍था पर पड़ रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई, वह नहीं हो सका, नौजवानों के लिए न नौकरी है और न रोजगार, अर्थव्‍यवस्‍था संकट में है, देश संकट में है और भारत चौतरफा घिर चुका है।

यह भी पढ़े : सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में दोनों इनामी शूटर ढेर

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News:धर्मांतरण गिरोह से पूछताछ में चाैंकाने वाले खुलासे, मजहब बदलवाकर विदेश भेजते थे लड़कियां, फिर हर अंग का होता था सौदा

यह भी पढ़े : चंदे की आड़ में टैक्स चोरी, 20 राजनीतिक दलों की भूमिका उजागर, CA और वकीलों की मिलीभगत से रची गई करोड़ों की फर्जी स्कीम

यह भी पढ़ें: Crime News: पूर्वी जोन पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, बिना वैध कागजात चल रहे 35 वाहन सीज, 26,500 जुर्माना वसूला

Advertisment

latest up news | up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi | up news breaking | Modi Government Crisis | Modi government criticism 

pm modi Akhilesh Yadav up news latest up news tarrif modi government पीएम मोदी up news in hindi up news breaking up news hindi UP news 2025 Modi Government Crisis Modi government criticism
Advertisment
Advertisment