Advertisment

अखिलेश का तंज : अनुप'योगी' सरकार ने शराब के ठेकों में यूपी को, कैलिफोर्निया-न्‍यूयॉर्क से आगे किया

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश में शराब ठेकों की बढ़ती संख्‍या को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि शराब ठेकों के मामले में यूपी अब अमेरिका के कैलिफोर्निया और न्‍यूयॉर्क से भी आगे निकल गया है।

author-image
Vivek Srivastav
7 a1

सपा मुखिया अखिलेश यादव व सीएम योगी का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अब प्रदेश में शराब ठेकों की बढ़ती संख्‍या को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि शराब ठेकों के मामले में यूपी अब अमेरिका के कैलिफोर्निया और न्‍यूयॉर्क से भी आगे निकल गया है। सपा मुखिया ने कहा कि इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए कि यूपी की भाजपा सरकार की मुख्‍य प्राथमिकता शराब क्‍यों है?

शिक्षा के मंदिर बंद हो रहे, शराब के चालू

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिके ठेया पर बाकायदा पोस्‍ट लिखकर एक चार्ट भी शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि यूपी में शराब ठेकों की संख्‍या 27,308, कैलिफोर्निया में 14,227 और न्‍यूयॉर्क में 3,800 है। सपा मुखिया ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि यूपी में नवयोगी काल में शिक्षा के मंदिर बंद किए जा रहे हैं जबकि शराब के ठेके चालू हैं। उन्‍होंने योगी सरकार को अनुपयोगी सरकार बताते हुए कहा कि शराब के ठेकों में यूपी को कैलिफोर्निया व न्‍यूयॉर्क से आगे किया। 

samajwadi party chief akhilesh yadav ने सवाल उठाते हुए पूछा कि शराब हो या नशे का कोई भी रूप, आखिरकार वो भाजपा सरकार(yogi government ) में ही इतनी तेजी से क्‍यों फल-फूल रहा है? इसके बाद उन्‍होंने सीएम योगी आदित्‍यनाथ(CM Yogi Adityanath) के अविवाहित रहने पर भी तंज कसा और कहा कि नशा परिवार तोड़ता है, लेकिन ये बात परिवारवाले ही समझ सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- चोर दरवाजे से निजीकरण मसौदे को मंजूरी दिलाने की साजिश : उपभोक्ता परिषद पहुंचा नियामक आयोग, फंस सकता है कानूनी पेंच

यह भी पढ़ें- अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में गूंजी काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों की शौर्य गाथा

यह भी पढ़ें- Sports News : खालसा और जनता कॉलेज बने कराटे चैंपियन

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 250 दिन, 4 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे बिजली कर्मचारी

Advertisment

akhilesh yadav on cm yogi | cm yogi news | yogi news | latest up news | up news hindi | up news in hindi | up news | yogi government news

yogi government yogi government news up news up news in hindi up news hindi latest up news yogi news cm yogi news akhilesh yadav on cm yogi CM yogi CM Yogi Adityanath samajwadi party samajwadi party chief akhilesh yadav Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment