/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/eci-action-2025-09-19-21-27-22.jpeg)
यूपी के 121 पंजीकृत राजनीतिक दल चुनाव आयोग की सूची से बाहर Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने उत्तर प्रदेश के 121 पंजीकृत राजनीतिक दलों को सूची से हटा दिया है। इन पार्टियों ने वर्ष 2019 से लगातार छह वर्षों में एक भी विधान सभा व लोक सभा का चुनाव नहीं लड़ा है। इन दलों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, आयकर अधिनियम 1961 तथा चुनाव चिह्न (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के तहत मिलने वाले सभी लाभ अब नहीं मिलेंगे। हटाए गए दल 30 दिनों के अंदर भारत निर्वाचन आयोग में अपील कर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को प्रदेश के 121 दलों को पंजीकृत राजनीतिक दलों की सूची से बाहर कर दिया है। सूची से बाहर किए गए दलों की जानकारी जिलेवार सूची में उपलब्ध करा दी गई है। यह दल 51 जिलों में पंजीकृत हैं।
इनमें लखनऊ के 14, प्रयागराज के नौ, जौनपुर के सात, मेरठ के छह, अलीगढ़ के पांच, आगरा व गोरखपुर के चार-चार, बहराइच, इटावा, हापुड़, मैनपुरी, मथुरा, मुरादाबाद के तीन-तीन, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बाराबंकी, बरेली, भदोही, एटा, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, कौशांबी, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर के दो-दो दल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी की मानसी रोमांचक जीत से फाइनल में, अब आंध्र प्रदेश की सूर्या से होगी टक्कर
UPSRTC : नवरात्रि पर्व पर प्रदेशवासियों को परिवहन निगम का तोहफा, 200 नई एसी बसें सेवा में शामिल
election commission | ECI Action