Advertisment

यूपी की मानसी रोमांचक जीत से फाइनल में, अब आंध्र प्रदेश की सूर्या से होगी टक्कर

UP की स्टार शटलर मानसी सिंह ने कोर्ट पर तेजतर्रार और दमदार सर्विस का प्रदर्शन करते हुए योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

author-image
Deepak Yadav
MANSI SINGH

बैडमिंटन कोर्ट में काली जर्सी में मानसी सिंह Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश की स्टार शटलर मानसी सिंह ने कोर्ट पर तेजतर्रार और दमदार सर्विस का प्रदर्शन करते हुए योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट में मानसी की अब खिताब के लिए पांचवीं वरीय आंध्र प्रदेश की सूर्या चरिश्मा से टक्कर होगी। पुरुष एकल सेमीफाइनल में क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में पहुंचे समीर वर्मा ने थकान के चलते हरियाणा के 10वीं वरीय भारत राघव के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला छोड़ दिया।  

महिला एकल सेमीफाइनल मे मानसी ने छठीं वरीय गुजरात की श्रेया लेले को तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-11, 8-21, 21-16 से पराजित किया। मैच के दौरान मानसी ने तेज स्मैश और सटीक कोर्ट कवरेज से बढ़त बनाई। मानसी ने शानदार कोर्ट कवरेज की बदौलत प्रतिद्वंद्वी को खासा परेशान किया। श्रेया ने दूसरे गेम में वापसी की लेकिन निर्णायक गेम में मानसी ने अपनी पकड़ मज़बूत करते हुए जीत दर्ज की।

इससे पहले मानसी ने क्वार्टर फाइनल में आठवीं वरीय हरियाणा की देविका सिहाग को 22-20, 20-22, 21-14 से हराया था। महिला एकल के दूसरे सेमीफाइनल में पांचवीं वरीय आंध्र प्रदेश की सूर्या चरिश्मा ने तीसरी वरीय आसाम की ईशारानी बरुआ को 21-10, 19-21, 21-19 से पराजित किया।

पुरुष एकल सेमीफाइनल में सैयद मोदी बैडमिंटन में 2017 व 2018 के चैंपियन रहे पीईटी के समीर वर्मा ने हरियाणा के 10वीं वरीय भारत राघव के खिलाफ मैच में थकान के चलते  12-21, 22-20, 13-8 के स्कोर पर मैच छोड़ दिया। पुरुष एकल के दूसरे सेमीफाइनल में 12वीं वरीय मणिपुर के मैसनाम मेइराबा ने शीर्ष वरीय दिल्ली के गिनपॉल एस. को 21-12, 21-15 से हराकर उलटफेर किया।

Advertisment

अन्य सेमीफाइनल में महिला युगल में शीर्ष वरीय कर्नाटक की शिखा गौतम व अश्विनी भट्ट और क्वालीफायर अदिति भट्ट व श्रवाणी वालेकर (उत्तराखंड /महाराष्ट्र) ने जीत के साथ खिताबी भिड़ंत तय की। मिश्रित युगल में तमिलनाडु के दिलीपन वी. व प्रणवी एन. और बिजोन जयसन व दिया भीमैय्या (केरल/कर्नाटक) ने जीत दर्ज की। पुरुष युगल में महाराष्ट्र के  विप्लव कुवले व विराज कुवले और चौथी वरीय सिद्धार्थ इलांगो व संतोष गजेंद्रन (तेलंगाना/तमिलनाडु) ने जीत दर्ज की।

टूर्नामेंट में 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह अपराह्न तीन बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेल सचिव सुहास एलवाई और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास होंगे।

फाइनल लाइनअप

कोर्ट 1 पर दोपहर 12 बजे से

मिश्रित युगल : तमिलनाडु के दिलीपन वी. व प्रणवी एन. बनाम बिजोन जयसन व दिया भीमैय्या (केरल/कर्नाटक)।
महिला युगल : शीर्ष वरीय कर्नाटक की शिखा गौतम व अश्विनी भट्ट बनाम क्वालीफायर अदिति भट्ट व श्रवाणी वालेकर (उत्तराखंड /महाराष्ट्र)।
महिला एकल: शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह बनाम पांचवीं वरीय आंध्र प्रदेश की सूर्या चरिश्मा।

कोर्ट 2 पर दोपहर 12:45 बजे से

Advertisment

पुरुष एकल : मणिपुर के मैसनाम मेइराबा बनाम दसवीं वरीय  हरियाणा के भारत राघव।
पुरुष युगल : महाराष्ट्र के  विप्लव कुवले व विराज कुवले बनाम चौथी वरीय सिद्धार्थ इलांगो व संतोष गजेंद्रन (तेलंगाना/तमिलनाडु)।

यह भी पढ़ें- BBAU और यूनानी चिकित्सा संस्थान के बीच हुआ MoU, शिक्षा-स्वास्थ्य गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

यह भी पढ़ें- महिला के पेट से निकला 20 किलो का ट्यूमर, डॉक्टर रह गए दंग

यह भी पढ़ें- लखनऊ में आज कई घंटे बिजली गुल, 8 घंटे तक बंद रहेगी सप्लाई

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर और उनके बेटों पर FIR दर्ज कराएंगे शौकत अली : धमकी मिलने पर बोले, गोलियां-तलवार...

Badminton tournament | sports | Sports News

Sports News sports Badminton tournament
Advertisment
Advertisment