Advertisment

लखनऊ में इस्कॉन मंदिर में दिवाली के दूसरे दिन जलाए गए सवा लाख दिये

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इस्कॉन मंदिर में दिवाली के दूसरे दिन सवा लाख दिये जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। इस खास मौके पर बड़ी संख्या में भक्त इस्कॉन टेंपल पहुंचे।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-10-21-21-57-20-90_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

इस्कॉन टेंपल में सवा लाख दियों से मनाया गया दीपोत्सव Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार देर शाम को लखनऊ में भव्य दीप उत्सव का आयोजन किया गया। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन टेंपल) में आयोजित इस खास कार्यक्रम में सवा लाख दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। 

पांच एकड़ में बना है मंदिर

लखनऊ के इस इस्कॉन मंदिर में भक्तों ने कंदीलें उड़ाकर और पटाखे फोड़कर धूमधाम से दिवाली का जश्न मनाया। इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने शिरकत की। मंदिर परिसर के 5 एकड़ क्षेत्र को 1.25 लाख दीयों से सजाया गया । मंदिर का कोना-कोना दीपों की रोशनी से जगमगा उठा, जिसने पूरे वातावरण को दिव्य और भक्तिमय बना दिया। भक्तों ने इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की और त्योहार की खुशियां साझा कीं। आयोजन की भव्यता देखते ही बनती थी, जहां हर तरफ दीयों की रोशनी और आस्था का संगम नजर आया।

दीपों से लिखा "हरे कृष्णा हरे राम"

इस्कॉन मंदिर प्रांगण में जलाएं गए 1.25 लाख दीपों से हरे कृष्णा हरे राम लिखा गया। इसके साथ ही ॐ को भी दीपों के ज़रिए उकेरा गया। इस खास मौके के सारथी बनने अलग अलग जनपदों से भक्त यहां पहुंचे और प्रार्थना के साथ दिवाली की खुशियां मनाई। मंदिर के जिम्मेदारों ने बताया कि आज हजारों की संख्या में भक्त यहां पहुंचे और शुद्ध देसी घी से दियों को जलाने और झाकियां सजाने में उन्होंने मदद की।

पुणे के पार्क में नमाज़ पढ़ने पर विवाद, मौलाना ने दिया यह जवाब

Lucknow Crime:गेस्ट हाउस में सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

Advertisment

छठ महापर्व की तैयारियों में जुटा नगर निगम, घाट से लेकर नदी तक सफाई अभियान युद्धस्तर पर

Advertisment
Advertisment