Advertisment

Crime News : किराना दुकान का शटर तोड़कर 13 लाख की चोरी

लखनऊ के पारा क्षेत्र में बुद्धेश्वर मंदिर के पास स्थित किराना दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोर ने 13 लाख रुपये चोरी कर लिए। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें चोर बिना कपड़ों के नजर आ रहा है। पुलिस जांच कर रही है।

author-image
Shishir Patel
Photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही है। पारा इलाके में बुद्धेश्वर मंदिर के पास स्थित एक किराना दुकान से 13 लाख रुपये की चोरी हुई है। दुकान के मालिक बिर्जेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने बैंक में जमा करने के लिए रखे पैसे दुकान के गल्ले में रख दिए थे। घटना रात के समय की है। चोर ने दुकान का सटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। कैमरे के फुटेज में चोर शरीर पर कपड़े पहने बिना दिखाई दे रहा है।

सीसीटीवी में चोर कैद, पुलिस जांच में जुटीं 

बिर्जेश गुप्ता ने बताया कि वह किसी कारणवश पैसे बैंक में जमा नहीं करा पाए थे। अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो देखा कि सटर उठा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर उन्होंने पाया कि गल्ले में रखे सभी पैसे गायब थे। दुकान मालिक ने घटना की सूचना पारा थाने में दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि चोर का फोटो और वीडियो सबूत होने के बावजूद पारा पुलिस अभी तक चोर को पकड़ने में सफल नहीं हुई है। पारा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि जांच चल रही है और जल्द ही चोर को पकड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Crime News: संत रामपाल के खिलाफ याचिका दायर करने पर मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: असली और नकली पिस्टल लहराने वाला युवक गिरफ्तार , पूर्व मंत्री का बताया जा रहा करीबी

यह भी पढ़ें: छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के भतीजे के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, ईडी की कार्रवाई भी तेज

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment