/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/phone-2025-07-26-18-54-18.jpg)
शिवांश को मिली जान से मारने की धमकी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के आशियाना के सेक्टर-एच निवासी और धर्मरक्षा से जुड़ी संस्थाओं से जुड़े शिवांश नारायण पांडेय को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि उसने तथाकथित संत रामपाल के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद उसे लगातार फोन कॉल्स के माध्यम से धमकाया गया। आशियाना थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है।
पीड़ित ने बताया खुद को हिंदू संगठन का पदाधिकारी
शिवांश नारायण ने बताया कि वह ‘हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस’ के जिला संयोजक और ‘आह्वान धर्म रक्षार्थ सेवा समिति’ के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कुछ समय पहले तथाकथित संत रामपाल की हिंदू विरोधी गतिविधियों को लेकर न्यायालय का रुख किया था। उनका कहना है कि इसी वजह से बीते 21 जुलाई की रात एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उन्हें कॉल आई। कॉलर ने खुद को आगरा निवासी बताया और संत रामपाल का विरोध करने को लेकर पहले अपशब्द कहे और फिर जान से मारने की धमकी दी।
आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
शिवांश ने कॉल काट दी और नंबर ब्लॉक कर दिया, लेकिन इसके बाद भी उन्हें रात भर और अगले दिन सुबह 11:30 बजे तक अलग-अलग नंबरों से करीब 40 बार कॉल की गईं। इस सिलसिले में उन्होंने शुक्रवार को थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।आशियाना थाने के प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात नंबरों के खिलाफ धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फोन नंबरों का विवरण निकाला जा रहा है और मामले की जांच उपनिरीक्षक संतोष कुमार को सौंपी गई है। साक्ष्य जुटाए जाने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के भतीजे के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, ईडी की कार्रवाई भी तेज
यह भी पढ़ें: Lucknow News : सड़कें बनीं निजी स्कूलों की पार्किंग, सरकारी आदेश ठेंगे पर