Advertisment

Crime News: निगोहां में 13 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण का पता नहीं

निगोहां में 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी को उसके मौसा ने गोद लिया था और वह उनके साथ रह रही थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की दुखद घटना सामने आई है। घटना गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब किशोरी ने घर के कमरे में छत की बल्ली से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़े : Lucknow News : नहीं रहे राज्य सूचना आयुक्त गिरजेश चौधरी, दिल का दौरा पड़ने से निधन

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा 

सूचना मिलते ही परिजन उसे तत्काल नीचे उतारे, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। आज करीब 10:30 बजे परिजनों द्वारा स्थानीय थाना निगोहां पर इसकी लिखित सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़े : Crime News: मलिहाबाद में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी व उसके भाईयों पर हत्या का आरोप

 निगोहां निवासी उसके मौसा गिरधारी ने उसे ले रखा था गोद

Advertisment

बताया गया है कि किशोरी मूल रूप से बाराबंकी की रहने वाली थी, लेकिन उसे निगोहां निवासी उसके मौसा गिरधारी ने गोद ले रखा था और वह उनके साथ ही रह रही थी। आत्महत्या के पीछे कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। न ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है।पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किशोरी की आत्महत्या ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। वहीं, परिजन भी इस असमय मौत से सदमे में हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़े : Road accident: राजधानी में अलग-अलग सड़क हादसों ने छीनी पांच जिंदगियां, तीन साल का मासूम भी काल का शिकार

suicide crime news Lucknow hindi
Advertisment
Advertisment