/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/bbau-2025-11-07-17-41-34.jpg)
‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पर बीबीएयू में सामूहिक गायन Photograph: (BBAU)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय बीबीएयू में सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम गायन किया और स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को नमन किया। विश्वविद्यालय के सैटेलाइट केंद्र अमेठी में भी सामूहिक गायन किया गया।
प्रधानमंत्री का संबोधन सुना
इस अवसर पर विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा गया। पीएम में कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि एक ऐसा मंत्र है, जो 140 करोड़ भारतीयों को जोड़ता है। यह भारत की एकता, राष्ट्रीय गर्व और स्वाभिमान का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/bbau-2025-11-07-17-42-59.jpg)
पोस्टर बनाकर नश मुक्ति का​ दिया संदेश
अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 'नशा मुक्ति जागरूकता' पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने से स्वस्थ, समृद्ध भारत का निर्माण संभव है। ऐसी प्रतियोगिता से युवाओं को नशे से दूर रख सकते हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/bbau-2025-11-07-17-48-10.jpg)
नशा उन्मूलन कार्यक्रम जरुरी
नशा मुक्ति समिति की नोडल अधिकारी प्रो. शिल्पी वर्मा ने बताया कि आज के युवा शौक में नशा करते हैं नशे की लत लगने पर उनकी जिंदगी तबाह हो जाती है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. तरूणा ने कहा की शिक्षण संस्थानों में इस तरह के नशा उन्मूलन कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करने से छात्रों में जागरुकता आएगी। वह दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।
Education News | BBAU
यह भी पढ़ें- UP Politics : शिष्टाचार की सियासत बराबर, अब आजम पहुंचे अखिलेश के घर
यह भी पढ़ें- बिहार में यूपी का महा मुकाबला, योगी-अखिलेश में जीता कौन!
यह भी पढ़ें- UP Politics : पटेल जयंती के सहारे पीडीए में सेंध लगाएगी भाजपा, जानिए कैसे
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us