/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/azam-khan-and-akhilesh-yadav-2025-11-07-12-46-00.jpg)
अब अखिलेश से मिले आजम खान Photograph: (samajwadi party)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पहले अखिलेश रामपुर जाकर आजम खां से मिले और अब गुरुवार को आजम खुद बेटे के साथ उनके आवास पर पहुंच गए। दोनों में क्या बात हुई, यह तो नहीं पता चल सका लेकिन शिष्टाचार की सियासत बराबर हो गई। इसी के साथ उन अटकलों पर भी विराम लग गया कि आजम यहां जाने वाले हैं, आजम वहां जाने वाले हैं। तय हो गया है कि आजम कहीं नहीं जाने वाले, वह सपा में ही रहकर पीडीए के ‘ए’ यानि अकलियत को मजबूती देंगे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/azam-and-abdullah-azam-khan-meet-akhilesh-yadav-2025-11-07-13-10-02.jpg)
बुधवार से राजधानी में हैं आजम
सपा के कद्दावर नेता आजम खां बुधवार से ही राजधानी में हैं। जेल से छूटने के बाद यह पहला मौका है जबकि वह लखनऊ पहुंचे। उनके साथ उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम भी है। वह यहां एक होटल में ठहरे हैं। बुधवार को उन्होंने मुख्तार अंसारी के भाई सिब्तुल्लाह अंसारी से मुलाकात की थी। गुरुवार सुबह वह अखिलेश के आवास पर पहुंचे और नाश्ते के दौरान सियासी गुफ्तगू की। आजम के इस कदम ने यह स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि सपा मुखिया से सारे गिले-शिकवे वह भुला चुके हैं और अब पश्चिमी यूपी ही नहीं पूरे सूबे में वह भाजपा के खिलाफ सपा के पक्ष में मुस्लिमों को लामबंद करेंगे। सिब्तुल्लाह अंसारी से उनकी मुलाकात को इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/azam-khan-2025-11-07-13-11-29.jpg)
जो खुद पर गुजरी वही बताने आया
अखिलेश से मुलाकात के बाद आजम ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत की और सिर्फ इतना कहा कि मैं अपनी दास्तां लेकर उनके पास आया था। मुझ पर जो गुजरी, उसे बताया है। अखिलेश से सियासी बातों के जिक्र पर उन्होंने कहा कि यह नहीं बताऊंगा। इसके बाद सपा मुखिया अखिलेश ने भावुक पोस्ट किया- न जाने कितनी यादें संग ले आए जब वो आज हमारे घर पर आए! ‘ये जो मेलमिलाप है यही हमारी साझा विरासत है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/azam-and-akhilesh-2025-11-07-13-13-52.jpg)
अब कइयों को नींद नहीं आएगी
आजम और अखिलेश की इस मुलाकात ने सपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा दिया है। एक कार्यकर्ता ने एक्स पर लिखा-जब इतिहास खुद चलकर घर लौटे तो दीवारें भी मुस्करा उठती हैं। एक अन्य ने लिखा अब कईयों को नींद नहीं आएगी, खासकर उन्हें जिन्हें बगावत की उम्मीद थी।
न जाने कितनी यादें संग ले आए
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 7, 2025
जब वो आज हमारे घर पर आए!
ये जो मेलमिलाप है यही हमारी साझा विरासत है। pic.twitter.com/hPr56uCLFB
अखिलेश ने किया भावुक पोस्ट
अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात के बाद इंटरनेट मीडिया एक्स पर भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर पर आए, ये जो मेल मिलाप है, यही हमारी साझा विरासत है। अखिलेश यादव ने इस पोस्ट से स्पष्ट है कि आगामी चुनाव में एकजुट समाजवादी परिवार की छवि पेश करना चाहते हैं।
Akhilesh Yadav | UP Politics | up politics 2025 | Azam Khan
यह भी पढ़ें- बिहार में यूपी का महा मुकाबला, योगी-अखिलेश में जीता कौन!
यह भी पढ़ें- UP Politics : पटेल जयंती के सहारे पीडीए में सेंध लगाएगी भाजपा, जानिए कैसे
यह भी पढ़ें- UP Politics : भाजपा ने तय की MLC चुनाव की रणनीति, जीत का यह होगा मंत्र
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us