Advertisment

UP News: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 23 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, कई जिलों में नई तैनाती

उत्तर प्रदेश शासन ने रविवार को पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 23 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए हैं। बीएस वीर कुमार को पीएसी गाजियाबाद, सच्चिनानंद को एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ, डॉ. संजय कुमार को सीतापुर, सुबोध गौतम को हरदोई तैनाती दी गई है।

author-image
Shishir Patel
Photo

यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी में एक बार फिर तबादले का दौर शुरू हो गया है।पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने में अधिकारियों के स्थानांतरण ?हुए हैं। शासन ने रविवार को 23 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए।तबादले के क्रम में बीएस वीर कुमार को उपसेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में तैनाती दी गई है। इससे पहले वे पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर में अपर पुलिस उपायुक्त में तैनात थे। उनका ट्रांसफर वाराणसी पुलिस कमिश्ररेट में हुआ था, लेकिन वहां से हटाकर पीएसी गाजियाबाद भेजा गया है। सच्चिनानंद को अपर पुलिस अधीक्षक एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ, डॉ. संजय कुमार को उपसेनानायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, सुबोध गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) हरदोई में तैनात किया गया है। 

निवेश मिली यूपी 112 की जिम्मेदारी 

नृपेंद्र को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी बनाया है। निवेश कटियार को अपर पुलिस अधीक्षक यूपी 112 में नवीन तैनाती मिली है। दिनेश कुमार पुरी को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) गोरखपुर, संतोष कुमार द्वितीय अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में तैनात, को स्थानांतरण कर अपर पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर भेजा गया था, पर उनका स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। सीताराम को अपर पुलिस अधीक्षक (विधि प्रकोष्ठ) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ किया गया है।

सुमित शुक्ला भेजे गए शामली 

सिद्धार्थ वर्मा को कुशीनगर में अपर पुलिस अधीक्षक, सुमित शुक्ला को अपर पुलिस अधीक्षक शामली, ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) गोरखपुर, अशोक कुमार सिंह प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) बहराइच, राजकुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ, संतोष कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) गोरखपुर में नवीन तैनाती मिली हैं। 

डॉ. राकेश को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) गाजीपुर में तैनात 

इसी तरह जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी लखनऊ, रामानंद कुशवाहा को अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस, जितेंद्र कुमार प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड नियुक्त किया है। चिरंजीव मुखर्जी को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, श्वेताभ पांडेय को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एटा, आलोक कुमार जायसवाल को अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) सहारनपुर और डॉ. राकेश कुमार मिश्र को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) गाजीपुर में तैनात किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News :मादक पदार्थ की तस्करी पर एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों का गांजा जब्त

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते सिपाही का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

यह भी पढ़ें: स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर जूली यादव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मोबाइल लेने जा रही थी घर

Advertisment

Lucknow news
Advertisment
Advertisment