/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/para-police-station-2025-11-09-12-22-29.jpg)
हादसे की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एलपीएस स्कूल, आशियाना में कार्यरत स्पोर्ट्स टीचर जूली यादव (24 वर्ष) की मौत हो गई। यह हादसा मौदा मोड़ के पास उस समय हुआ, जब वह स्कूल जाते वक्त अपना मोबाइल घर पर भूल जाने के कारण वापस लौट रही थीं।
गैस सिलेंडर से लदे डीसीएम ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6:20 बजे जूली यादव अपनी मोटरसाइकिल से स्कूल जा रही थीं। जैसे ही वह मौदा मोड़ के पास पहुंचीं, तभी गैस सिलेंडर लदे एक अज्ञात डीसीएम वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जूली गंभीर रूप से घायल हो गईं।सूचना पर थाना पारा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को परिजनों ने एंबुलेंस के जरिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस के अनुसार, मृतका जूली यादव ग्राम मौदा, थाना पारा की निवासी थीं। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हादसे में शामिल अज्ञात डीसीएम वाहन की पहचान की जा सके। पुलिस ने बताया कि फरार वाहन चालक की तलाश में टीमें सक्रिय हैं और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News:नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, 85 हजार रुपये जुर्माना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us