/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/rahimabad-police-station-2025-11-09-13-23-03.jpg)
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सिपाही का वीडियो,
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के रहीमाबाद थाने में तैनात सिपाही हृदयेश गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सिपाही बार बालाओं के साथ मंच पर ठुमके लगाते नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
रहीमाबाद थाने में तैनात है सिपाही
मामला मोअज्जमनगर, रहीमाबाद क्षेत्र में आयोजित एक मेले का बताया जा रहा है, जहां 25 अक्तूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं ने नृत्य प्रस्तुति दी थी। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति लाल गमछे से घूंघट डाले हुए उन्हीं के बीच डांस करता दिख रहा है। स्थानीय लोगों ने पहचान की तो वह व्यक्ति रहीमाबाद थाने में तैनात सिपाही हृदयेश गौतम निकला।जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और रहीमाबाद इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्रिगुणायक से तत्काल रिपोर्ट तलब की।
लखनऊ के रहीमाबाद थाने में तैनात सिपाही हृदयेश गौतम का बार बालाओं संग ठुमके लगाते वीडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामला मोअज्जमनगर मेले का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/ItjnqgPim9
— shishir patel (@shishir16958231) November 9, 2025
डीसीपी ने मामले को लिया संज्ञान, एससीपी को सौंपी जांच
डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पूरा मामला उनके संज्ञान में आ गया है। जांच के लिए एसीपी मलिहाबाद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।विभागीय सूत्रों के अनुसार, सिपाही हृदयेश गौतम लंबे समय से इसी क्षेत्र में तैनात है। इससे पहले वह मलिहाबाद थाने में था, फिर माल थाने भेजा गया। वर्ष 2022 में रहीमाबाद को नया थाना बनाए जाने के बाद उसने जुगाड़ लगाकर फिर से इसी इलाके में पोस्टिंग करवा ली थी।
यह भी पढ़ें: Crime News:नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, 85 हजार रुपये जुर्माना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us