Advertisment

Crime News :मादक पदार्थ की तस्करी पर एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों का गांजा जब्त

उत्तर प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनटीएफ) ने बाराबंकी, गोरखपुर और लखनऊ में मादक पदार्थ तस्करी के तीन सक्रिय आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कुल 2.715 किलोग्राम ऑर्गेनिक/अमेरिकन गांजा, 2 कारें, 4 मोबाइल फोन और नगद बरामद हुआ।

author-image
Shishir Patel
ANTF UP

गांजा तस्कर गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  उत्तर प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनटीएफ) की सक्रियता ने मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में एक बार फिर बड़ा सफलता हासिल की है। बाराबंकी, गोरखपुर और लखनऊ में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ ने तीन सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में ऑर्गेनिक/अमेरिकन (OG/AG) गांजा बरामद किया। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने दो कारें, मोबाइल फोन और नगद भी जब्त किया।

बाराबंकी में दो करोड़ का पकड़ा गांजा 

एएनटीएफ बाराबंकी ने सूरज सिंह (28) पुत्र प्रमोद सिंह और सत्यम सिंह (24) पुत्र जितेन्द्र बहादुर सिंह, दोनों ग्राम करमाही, थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 2 किलो 40 ग्राम अवैध ऑर्गेनिक/अमेरिकन (OG/AG) गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 1 स्विफ्ट कार, 1 एप्पल आईफोन और 2 एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद हुए।

गांजा तस्करी करने के लिए कार का करते थे इस्तेमाल

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजा उन्हें लखनऊ में स्थित एक व्यक्ति से मिला था। उन्होंने स्वीकार किया कि वे पहले भी 14-15 बार यह गांजा अलग-अलग जगहों पर ग्राहकों को बेच चुके हैं। OG/AG गांजा सामान्य गांजे की तुलना में अत्यधिक तीव्र और महंगा है, इसलिए इसकी मांग अधिक रहती है। दोनों तस्कर इसी स्विफ्ट कार का इस्तेमाल गांजा की तस्करी के लिए करते थे। पूछताछ के आधार पर एएनटीएफ अब अन्य सहयोगियों की पहचान और गिरफ्तारी पर काम कर रही है।

अभिषेक यादव गोरखपुर से गिरफ्तार 

एएनटीएफ गोरखपुर ने अभिषेक यादव (27) पुत्र ओम प्रकाश यादव, निवासी टीमकपार, थाना भाटपार रानी, जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 170 ग्राम OG/AG गांजा, 2 मोबाइल फोन, 1 स्कोडा कार और नगद 110 रुपये बरामद हुए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह गांजा कम कीमत में खरीदकर अधिक दाम में बेचता था। वह स्वयं भी इसका सेवन करता था। पुलिस ने इस मामले में थाना कैण्ट गोरखपुर में एनडीपीएस एक्ट 1985 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisment

लखनऊ में बड़ी कार्रवाई

एएनटीएफ लखनऊ ने पवीन (27) पुत्र विजय कुमार तिवारी, निवासी दाउदपुर, थाना कैण्ट, गोरखपुर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 105 ग्राम OG/AG गांजा/हाइड्रोपोनिक बीड, 1 मोबाइल फोन और 2,000 रुपये नगद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा सस्ते दाम में खरीदकर अधिक कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाता था। इस मामले में थाना विभूतिखंड, लखनऊ में एनडीपीएस एक्ट 1985 की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

कुल बरामदगी और कानूनी कार्रवाई

तीनों मामलों में कुल मिलाकर 2.715 किलोग्राम OG/AG गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा 2 कारें, 4 मोबाइल फोन और नगद जब्त किया गया। सभी मामलों में संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मुकदमे दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) और पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : मडियांव में बंद मकानों से चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए करते थे यह काम

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: 245 प्रतिबंधित तोते और 12 मोर के साथ अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्कर गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News:नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, 85 हजार रुपये जुर्माना

Lucknow news
Advertisment
Advertisment