Advertisment

लखनऊ में हाउस टैक्स जमा नहीं करने पर 24 भवन सील, नगर निगम ने वसूले 11.44 लाख रुपए

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। शहर में बुधवार को नगर निगम की टीम ने कर बकायादारों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान 24 मकान सील किए गए और 11.44 लाख रुपए की वसूली की गई।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-27-16-44-24-01_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

भवन को सील करते अधिकारी Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

नगर निगम लखनऊ ने संपत्ति कर न चुकाने वाले बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए बुधवार को व्यापक अभियान चलाया। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में निगम की टीमों ने विभिन्न जोनों में सघन चेकिंग और वसूली अभियान चलाकर लगभग 11 लाख 44 हजार रुपये की राशि वसूल की। यही नहीं बल्कि चेतावनी और नोटिस देने के बाद भी कर न चुकाने वाले 24 भवनों को भी सील कर दिया गया। इस दौरान कई बकायेदार मालिक मौके पर ही भुगतान करने को मजबूर हुए।

मौके पर बकायादारों ने किया भुगतान

लखनऊ नगर निगम के जोन एक में मालती पांडेय, आवेज़ खान, ए.के.जी. कन्सलटेन्ट्स लिमिटेड (नर्सिंग होम) को सील किया गया। वहीं ज़ोन दो में मौके पर ममता अग्रवाल ने 30,652 रुपए कर जमा किया। इसके साथ ही अजय चन्द्र अग्रवाल ने भी 30,652 रुपए की धनराशि देकर कर अदा किया। वहीं महमूद आलम के भवन को नगर निगम की कर वसूली टीम ने सील कर दिया। 

कर नहीं जमा करने पर सील हुए मकान

लखनऊ नगर निगम के जोन तीन में फैजाबाद रोड स्थित बड़े लाल शर्मा ने मौके पर 30,000 रुपए ऐ दिलीप कुमार ने 25,000 रुपए जमा कराए। वहीं मुंशीगंज स्थित केदारनाथ अग्रवाल के भवन को सील कर दिया गया। इसी तरह लकड़ी मंडी स्थित गोल्डन प्लाजा, रचना गुप्ता का भवन संख्या 486/126/SF-023,24, और लकड़ी मंडी स्थित अशोक के भवन को भी सील कर दिया गया।

नगर आयुक्त की लखनऊवासियों से अपील

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि “नगर निगम बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है, लेकिन साथ ही हम लोगों को कर जमा करने के लिए प्रोत्साहित भी करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से 31 अगस्त तक एकमुश्त यूजर चार्ज जमा करने पर गृहकर में 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। वहीं, व्यावसायिक भवन स्वामियों को भी 31 अगस्त तक कर जमा करने पर 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं सभी शहरवासियों से अपील करता हूँ कि इस अवसर का लाभ उठाकर समय से अपना गृहकर जमा करें। छूट की अवधि समाप्त होने के बाद नगर निगम को और सख्त कदम उठाने होंगे।”

Advertisment

UP News : अजय राय का आरोप, जनता जान गंवा रही, सरकार झूठे आंकड़े गिना रही

Crime News : बंद घर से दो सगे भाइयों के शव मिलने से सनसनी, अंदर भरा मिला कूड़ा और दुर्गंध, कुत्ते भी बंद मिले

UPITS 2025: ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में दिखेगा यूपी, नई स्कीमें होंगी लॉन्च

यूपी में चार आईपीएस अफसरों का तबादला, जानिये किसे क्या मिली जिम्मेदारी

Advertisment
Advertisment