Advertisment

Crime News : बंद घर से दो सगे भाइयों के शव मिलने से सनसनी, अंदर भरा मिला कूड़ा और दुर्गंध, कुत्ते भी बंद मिले

लखनऊ के सआदतगंज इलाके में बंद घर से दो सगे भाइयों के शव बरामद हुए। एक शव कूड़े के ढेर में दबा मिला, दूसरा अलग कमरे में पड़ा था। घर के अंदर गंदगी और कुत्ते बंद मिले। दोनों भाई अकेले रहते थे और मानसिक रूप से परेशान थे।

author-image
Shishir Patel
Photo

इसी घर में रह रहे थे दोनों भाई।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के सआदतगंज इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी। चौपटिया पावर हाउस के पीछे स्थित ए-5 मकान में रहने वाले दो सगे भाइयों के शव घर के भीतर संदिग्ध हालात में पड़े मिले।

एक भाई का शव कूड़े में दबा हुआ मिला

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर सभी स्तब्ध रह गए। मकान के भीतर भारी गंदगी और कूड़े का ढेर पड़ा था। घर में कई कुत्ते भी बंद मिले। पुलिस को एक भाई का शव कूड़े में दबा हुआ मिला, जबकि दूसरे का शव अलग कमरे में पड़ा था। शवों से तेज दुर्गंध उठ रही थी।

दोनों भाई कई वर्षों से अकेले रह रहे थे 

मृतकों की पहचान राजू पाहवा (62) और रवि पाहवा (58) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई कई वर्षों से अकेले रह रहे थे और मानसिक रूप से परेशान रहते थे। छोटा भाई रवि की पत्नी करीब 30 साल पहले उसे छोड़कर जा चुकी थी। वहीं बड़ा भाई राजू कूड़ा बीनने का काम करता था और मानसिक रूप से अस्वस्थ था। दोनों को कुत्तों से बेहद लगाव था और घर में दर्जनों पालतू कुत्ते रखे हुए थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं 

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार  मंगलवार देर रात बदबू फैलने पर मृतकों की बहन को बुलाया गया। दरवाजा खुलने के बाद स्थिति सामने आई। इसके बाद जीजा प्रदीप बम्मी ने भी पुलिस को घटना की जानकारी दी।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में जबरदस्ती या संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत को 12 घंटे से अधिक का समय हो चुका था। फिलहाल मौत के कारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी स्पष्ट नहीं हो सका। जिसके चलते बिसरा प्रिजर्व कर दिया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: गणेशोत्सव पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन आज से लागू,जानिए कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद

यह भी पढ़ें: यूपी में चार आईपीएस अफसरों का तबादला, जानिये किसे क्या मिली जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: Crime News:चिनहट में छात्र पर जानलेवा हमला, बाइक लूटकर दबंग फरार

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment