Advertisment

UP News : अजय राय का आरोप, जनता जान गंवा रही, सरकार झूठे आंकड़े गिना रही

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय राय ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। यह न ही युवाओं को रोजगार दे पा रही है, न ही किसानों को खाद दे पा रही है, न लोगों को बीमारी से बचा पा रही है और न ही महिलाओं को सुरक्षा दे पा रही है।

author-image
Vivek Srivastav
27 aug 6

लखनऊ में प्रेसवार्ता में जानकीपुरम में गंदी नाली की तस्‍वीर दिखाते अजय राय। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय राय ने प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि एक तरफ जहां गरीब जनता अव्यवस्था के कारण अपने प्राण गवां रही है वही दूसरी तरफ सरकार आंकड़ों की बाजीगरी कर झूठी तस्वीरें दिखाकर ईनाम हासिल कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि संवेदनहीनता यह है कि सरकार द्वारा मौतों को छुपाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि जानकीपुरम सेक्टर-7 निवासी राजेश कौशल जो फेरी करके अपने परिवार का पालन करते थे, उनकी मौत डायरिया से हुई, जिसका मुख्य कारण प्रदूषित सीवर युक्त पानी है, लेकिन सरकार की तरफ से कारण कुछ और बताया जा रहा है। वह लखनऊ में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। 

सफाई में लखनऊ का तीसरा स्‍थान, लेकिन लोग गंदगी में जान गंवाने को मजबूर

अजय राय ने कहा कि पूरे देश में सफाई के मामले में लखनऊ का तीसरा स्थान है, प्रदेश की राजधानी है और तो और देश के रक्षा मंत्री का संसदीय क्षेत्र भी है, लेकिन बहुत ही अफसोस की बात है कि यहां के निवासी गंदगी से अपने प्राण गवां रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि राजेश कौशल, जो अपने परिवार में अकेले कमाने वाले व्यक्ति थे उनके परिजनों का हाल लेने कोई भी भाजपा नेता नहीं पहुंचा। 
अजय राय जी ने राजेश कौशल के घर के बाहर नाले की तस्वीरें भी दिखाईं, जिनमें दूषित पानी बह रहा है और उसी नाले के पास से पीने के पानी की पाइप भी लोगों के घरों में जा रही हैं, जो कई जगहों से लीक हो गई है। 

रोजगार कुंभ जैसे झूठे आयोजन से युवाओं को छला जा रहा

रोजगार के मुद्दे पर अजय राय ने कहा कि सरकार(yogi government) अपनी कमियों को छिपाने के लिए तथाकथित रोजगार कुंभ जैसे झूठे आयोजन कर रही है, जहां युवाओं को सिर्फ छला जा रहा है। अव्यवस्था और संवेदनहीनता से भरे इस कुंभ में बच्चों, युवाओं के सीवी और डिग्रियां कूड़े के ढेर में मिल रही हैं। घोर अव्यवस्था के शिकार इस आयोजन में दूर-दूर से आए युवाओं को यह तक नहीं पता कि उनका क्या होगा? उधर मुख्यमंत्री जी हैं जो अपने भाषण में सिर्फ जुमला बांट रहे हैं। 
प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि CMIE (सेंटर फॉर मॉनेटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी) की रिपोर्ट के मुताबिक 20 से 24 वर्ष के युवाओं के बीच श्रम बल भागीदीरी दर लगातार गिर रही है। यह एक बहुत ही निराशाजनक ट्रेंड है, इसका मतलब यह है कि युवा इतने निराश हो गए हैं बेरोजागारी से, कि अब उन्होंने रोजगार मांगना छोड़ दिया है। अजय राय ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। न ही युवाओं को रोजगार दे पा रही है, न ही किसानों को खाद दे पा रही है, न लोगों को बीमारी से बचा पा रही है और न ही महिलाओं को सुरक्षा दे पा रही है। एक मुख्यमंत्री जी(CM Yogi Adityanath) हैं, जो आत्ममुग्धता से बाहर नहीं आ पा रहे हैं एवं उनका प्रशासन है, जो ध्वस्त है और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है।

यह भी पढ़ें: गणेशोत्सव पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन आज से लागू,जानिए कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूपी में चार आईपीएस अफसरों का तबादला, जानिये किसे क्या मिली जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: Crime News:चिनहट में छात्र पर जानलेवा हमला, बाइक लूटकर दबंग फरार

Congress | up congress news in hindi | yogi government news | cm yogi news | yogi news 

Advertisment
Congress cm yogi news yogi government up congress news in hindi CM Yogi Adityanath yogi government news yogi news
Advertisment
Advertisment