Advertisment

प्रशिक्षण प्राप्त 34 पुलिस उपाधीक्षकों को विभिन्न जिलों में मिली नई तैनाती

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशिक्षण पूरा कर चुके 34 नए पुलिस उपाधीक्षकों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात कर दिया है। हरदोई, उन्नाव, वाराणसी, मेरठ, कुशीनगर, झांसी, बलिया सहित कई जिलों में नई पोस्टिंग दी गई है।

author-image
Shishir Patel
Photo

पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में अकादमिक प्रशिक्षण के बाद विभिन्न जिलों में जनपदीय व्यवहारिक प्रशिक्षण ले रहे 34 पुलिस उपाधीक्षकों को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद शासन ने रविवार को अब दूसरे जिलों में तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं।

प्रभा पटेल की हरदोई तैनात किया गया 

नियुक्ति पाने वाले पुलिस उपाधीक्षकों में बसंत सिंह सिंह महाराजगंज, संकल्प दीप कुशवाहा को एटा, प्रतिज्ञा सिंह को बांदा, नारायण दत्त मिश्रा को बहराइच, ऋतिक कपूर को सुलतानपुर, अभिमन्यु त्रिपाठी को लखीमपुरी खीरी, पीयूष पाण्डेय को झांसी, क्रिश राजपूत को मऊ, गायत्री यादव को मीरजापुर, मनोज कुमार गंगवार को औरैया, सुधीर सिंह को मेरठ, जयंत यादव को कुशीनगर, रोहिनी यादव को सिद्धार्थनगर, प्रभा पटेल को हरदोई में तैनात किया गया है।

विनी सिंह को भेजा उन्नाव 

इसी तरह आकृति पटेल को पीलीभीत, अभय कुमार वर्मा को फतेहगढ़, अभिषेक कुमार को सीतापुर, अनुभव राजर्षि को गाजीपुर, आकांक्षा गौतम को बिजनौर, शुभम वर्मा को शाहजहांपुर, अमित कुमार को संत कबीर नगर, देशराज सिंह को बलिया, दीपशिखा को मैनपुरी, कुलदीप सिंह यादव को बस्ती, अवनीश कुमार सिंह इटावा, शशांक श्रीवास्तव को बुलंदशहर, गौरव उपाध्याय को महोबा, अपूर्वा पांडेय को यूपी 112 लखनऊ, अपूर्व पांडेय को वाराणसी और विनी सिंह को उन्नाव में तैनाती मिली है।

यह भी पढ़ें: Crime News: एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, शाहजहांपुर डकैती का पर्दाफाश, शातिर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Delhi Blast में फंसी डॉ. शाहीन : जैश-ए-मोहम्मद से 10 साल के खतरनाक कनेक्शन का खुलासा

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में रह रहे मदरसा शिक्षक के वेतन विवाद में यूपी के तीन जिला अल्पसंख्यक अधिकारी जांच के घेरे में

news Lucknow
Advertisment
Advertisment